जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने अलग – अलग मामलों में आज बुधवार को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की धीरेन्द्र पुत्र बच्छराज निवासी मीना कॉलोनी सवाई माधोपुर, बृजेश पुत्र बत्तीलाल निवासी आटूनकलां, देवेश चौधरी पुत्र रामस्वरुप निवासी छापर कॉलोनी खण्डार, राहुल पुत्र रमेश निवासी वार्ड नंबर 33 आलनपुर कोतवाली सवाई माधोपुर, मुरारी पुत्र चिरंजीलाल सैन निवासी दौलतपुरा, रूपचन्द पुत्र ग्यारसा निवासी गोविन्दपुरा बहरावंडा कलां, विकास पुत्र रूपचन्द निवासी गोविन्दपुरा बहरावंडा कलां, मोहम्मद अली पुत्र ईद मोहम्मद निवासी इस्लामपुरा गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य मामलों में वांछित आरोपी काडू पुत्र छीतर निवासी जमूलखेड़ा कोतवाली सवाई माधोपुर, बाबूलाल पुत्र बीरबल निवासी घुडासी कोतवाली सवाई माधोपुर, आसिफ खान पुत्र हफीज खान निवासी नई बस्ती करमोदा, गिरधारी पुत्र हरफूल गुर्जर निवासी कटार, रामकिशोर उर्फ काड़ा पुत्र नारायण निवासी थडी सदर गंगापुर सिटी, गुड्डी पत्नि मानसिंह, हुकम बाई पत्नि गोपाल, मुथरी पत्नि हरी सिंह निवासीयान नन्दपुरा सदर गंगापुर सिटी, हनुमान रामलाल निवासी कीरों की ढाणी तहसील इन्द्रगढ़ जिला बूंदी, राजबाई देवी पत्नि स्व. भूरलाल निवासी ग्राम पखाला बौंली, सत्यनारायण उर्फ नारायण पुत्र बत्तीलाल निवासी बिछोछ थाना बाटोदा को गिरफ्तार किया गया। शराब पीकर वाहन चलाते सोयब उर्फ मलिक पुत्र नजमुद्दीन निवासी धनोली को गिरफ्तार किया गया।