भरत सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना मलारना डुंगर ने किशनलाल पुत्र मंगलाराम निवासी दोनायचा थाना मलारना डूंगर स.मा. को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
नरेश कुमार स.उ.नि. थाना बौंली ने दिनेश पुत्र रामगोपाल रैगर निवासी रवासा थाना बौंली, सुरज्ञान पुत्र सुखलाल रैगर निवासी बहड थाना बरूनी जिला टोंक, पूरण पत्रु हरिराम रैगर निवासी बौंली को शांति भंग करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।
देवीलाल हैड कानि. थाना बाटोदा स.मा. तेजराम पुत्र हरिमोहन निवासी मोरपा थाना बाटोदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
नोबेल कुमार उ.नि. थाना कोतवाली स.मा. ने अमरसिंह पुत्र हंसराज निवासी सूरवाल थाना सूरवाल व राजू लाल पुत्र सीताराम निवासी उलियाणा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
हरिशंकर हैड कानि. थाना महिला ने दिलीप पुत्र मोहनलाल निवासी ब्रहम्पुरी मोहल्ला थाना कोतवाली सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
हनुमान प्रसाद स.उ.नि. थाना रवांजना डुंगर ने धनराज पुत्र रामनाथ निवासी कुश्तला थाना रवांजना डूंगर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
घनश्याम सिंह हैड कानि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने प्रेम पुत्र लक्ष्मण निवासी भगवतगढ थाना सुरवाल जिला सवाई माधोपुर को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया।
स्थाई 2 वारंटी गिरफ्तार:-
बच्चु सिंह हैड कानि. थाना खण्डार ने फरार वारंटी स्थाई वारंटी बबलू उर्फ रामजीलाल पुत्र रामनाथ निवासी सांवलपुर थाना खण्डाार जिला स.मा. को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियान के विरूद्व न्यायालय श्रीमान न्यायाधीश विशिष्ठ एससी/एसटी कोर्ट सवाईमाधोपुर मु.नं, 164/13 धारा 341,323,447,504,325,34 ता.हि. में स्थाई वारंट जारी किया गया था।
हरिलाल हैड कानि. थाना वजीरपुर ने फरार वारंटी स्थाई वारंटी रतन पुत्र मोरपाल वागरिया निवासी कुण्डेरा थाना कोतवाली सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियान के विरूद्व न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 गंगापुर सिटी प्रकरण संख्या 472/15 में स्थाई वारंट जारी किया गया था।
कुर्की वारन्टी के तहत 2 आरोपी गिरफ्तार:-
लक्ष्मण सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन स.मा. ने फरार वारंटी आत्माराम पुत्र चिरन्जीलाल बागरिया निवासी लटिया नाले के पास जटवाडा खुर्द थाना मानटाउन स.मा. को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियान के विरूद्व न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट स.मा. ने कोर्ट केस नम्बर 75/17, 311/18,71/19 हेमा बनाम आत्माराम में कुर्की वारण्ट वारंट जारी किया गया था।
लक्ष्मण सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन स.मा. ने फरार वारंटी सीताराम पुत्र मवासीराम निवासी बडा गांव थाना पीलवा जिला ऐटा उ.प्र. को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियान के विरूद्व न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट स.मा. ने कोर्ट केस नम्बर 124/14 सरकार बनाम राजू वगैरा में कुर्की वारंट जारी किया गया था।
अवैध शराब बेचते 2 आरोपी गिरफ्तार:-
कृष्णा सामरिया आरपीएस प्रोबेशनर थाना कोतवाली स.मा. ने बबलू पुत्र मिश्रीलाल निवासी कुतलपुरा जाटान रेल्वे कोलोनी स.मा. थाना कोतवाली स.मा. को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम कुतुलपुरा जाटान में शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 90 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरूद्व 157/19 u/s 19/54 एक्साईज एक्ट थाना कोतवाली स.मा. में दर्ज किया गया।
अवैध हथियार सहित 1 आरोपी गिरफ्तारः-
कृष्णा सामरिया आरपीएस प्रोबेशनर थाना कोतवाली स.मा. ने गुरुचरण पुत्र महेन्दर सिंह सिकलीगर निवासी वारिया थाना गंधवानी जिला धार म.प्र. को रणथम्भौर चौराहा पर पिस्टल लेकर घमने के आरोप में गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से मय कारतुस के थाना कोतवाली पर 60/19 धारा 3/25 आर्मस एक्ट के तहत दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात के 4 आरोपी गिरफ्तार:-
कैलाश चन्द मीणा पु.नि. थानाधिकारी थाना महिला ने अब्दुल शमी पुत्र अब्दुल मजीद निवासी नीम चौकी शहर सवाई माधोपुर थाना कोतवाली सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियान के विरूद्व परिवादी ने 540/
नोबेल कुमार उ.नि. थाना कोतवाली स.मा. ने दर्ज मुकदमात के आरोपी राजूलाल पुत्र सीताराम निवासी उलियाणा थाना कोतवाली सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियान के विरूद्व मुकेश कुमार उ.नि. थाना कोतवाली ने दिनांक 01.04.19 को थाना कोतवाली स.मा. पर 156/19 u/s 279,336 ता.हि. व 4/21 एमएमआरडी एक्ट 1957 में अवैध बजरी परिवहन कर ले जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
मुकेश कुमार उ.नि. थाना कोतवाली ने दर्ज मुकदमात के आरोपी अमरसिहं पुत्र हंसराज निवासी शेरपुर रोड़ सूरवाल थाना सूरवाल सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियान के विरूद्व नोबेल कुमार उ.नि. थाना कोतवाली स.मा. ने दिनांक 01.04.19 को थाना कोतवाली स.मा. पर 155/19 u/s 279,336 ता.हि. व 4/21 एमएमआरडी एक्ट 1957 में अवैध बजरी परिवहन कर ले जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
जितेन्द्र सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना खण्डार ने दर्ज मुकदमात के आरोपी शंभूदयाल पुत्र रामकरण निवासी पुराना बाजार खण्डार थाना खण्डार को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियान के विरूद्व परिवादी ने थाना खण्डार स.मा. पर मु.नं. 78/19 दिनांक 1.4.19 धारा 51,63,65,69 काॅपीराईट एक्ट व 420 आईपीसी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।