शांति भंग करने के 15 आरोपी गिरफ्तारः-
राधेश्याम हैड कांस्टेबल थाना चौथ का बरवाड़ा ने नीरज पुत्र चौथमल निवासी आदलवाड़ा कलां रामगढ़ ढाणी, निरमल पुत्र पप्पू निवासी आदलवाड़ा कलां रामगढ़ ढाणी, शिवहरी पुत्र कल्याण निवासी कैमरी नादौती जिला करौली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार जब्बार शाह सहायक उपनिरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने सुहेल शेख पुत्र शेख मुख्त्योर अहमद निवासी राजीव कॉलोनी वार्ड न. 1 गंगापुर सिटी थाना उदेई मोड़ को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार राजेश खन्ना हैड कांस्टेबल थाना उदेई मोड़ ने अजीज टाड़ा पुत्र रोशन टाड़ा, इमरान पुत्र अजीज टाडा, आशिफ पुत्र अजीज टाडा निवासीयान चमनपुरा उदेई मोड़ गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार छिंगाराम हैड कांस्टेबल थाना बामनवास ने जीवन मीना पुत्र लक्ष्मण निवासी कोहली प्रेमपुरा, सोनू योगी पुत्र रामकिशन निवासी खेडला खुर्द थाना मण्डावरी जिला दौसा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार रामावतार सहायक उपनिरीक्षक थाना बामनवास ने रामलखन पुत्र रामधन निवासी रिवाली बड़ी लांक बामनवास को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मीठालाल सहायक उपनिरीक्षक थाना बाटोदा ने अजय सिहं पुत्र धनसिहं मीना निवासी बिछौछ को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार नरेन्द्र सिहं सहायक उपनिरीक्षक थाना कोतवाली ने सतीश बैरवा पुत्र लक्ष्मीनारायण बैरवा निवासी बैरवा मोहल्ला आलनपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार रमेश चन्द सहायक उपनिरीक्षक थाना कोतवाली ने जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र चिरंजीलाल निवासी छारोदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार गिर्राज प्रसाद सहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने अशोक कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी नया पढ़ाना को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार रामराज सउनि थाना मानटाउन ने बहादुर उर्फ कटप्पा पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी गुलाब बाग जी क्वार्टर सीमेन्ट फैक्ट्री को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात के 3 आरोपी गिरफ्तारः-
प्रेमप्रकाश सहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने जयराम पुत्र रामसहाय निवासी धमुण कलां को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना मानटाउन पर आईपीसी में मामला दर्ज किया गया था। इसी प्रकार भीमसिंह हैड कांस्टेबल थाना मानटाउन ने रामलखन उर्फ लखन पुत्र ठण्डीराम निवासी भूरी पहाड़ी को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना मानटाउन पर आईपीसी में मामला दर्ज किया गया था। इसी प्रकार सुनिल कुमार थानाधिकारी थाना सूरवाल ने विजय सिहं गुर्जर पुत्र रामप्रसाद निवासी सिरोही थाना सूरवाल जिला सवाई माधोपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना सूरवाल पर आईपीसी व पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया था।
सट्टे की खाईवाली करते 5 आरोपी गिरफ्तारः-
गिर्राज प्रसाद सउनिसहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने ओमप्रकाश माली पुत्र लडडूलाल निवासी सूरवाल, ललित मीना पुत्र गिर्राज प्रसाद निवासी मेनपुरा को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी बालाजी कटला टोंक बस स्टैन्ड बजरिया में सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची, बॉलपैन व 4800 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर आरपीजीओ में थाना मानटाउन पर प्रकरण दर्ज किया गया। हुकम सिंह हैड कांस्टेबल थाना मानटाउन ने बुद्धिप्रकाश पुत्र शंकरलाल निवासी धनोली, नसरूददीन पुत्र मुबारक अली निवासी साहूनगर सीमेन्ट फैक्ट्री, सीताराम पुत्र कल्याणमल निवासी सूरवाल को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया के सामने सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची, बॉलपैन व 3800 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर आरपीजीओ में थाना मानटाउन पर प्रकरण दर्ज किया गया।