जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने अलग – अलग मामलों में आज मंगलवार को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की करतार सिंह पुत्र पृथ्वीराज निवासी खेडली थाना पीलौदा, गिर्राज सोनी पुत्र रामकल्याण निवासी पटवा मोहल्ला शहर थाना कोतवाली, अशोक कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी नया पढाना थाना मानटाउन, राजेश राठौड़ पुत्र जगदीश राठौड़ निवासी आदर्श नगर टोंक थाना कोतवाली टोंक, रामप्रसाद पुत्र लड्डु लाल निवासी ब़डौद थाना खण्डार, रामजीलाल पुत्र लड्डुलाल निवासी ब़डौद थाना खण्डार जिला सवाई माधोपुर, आशाराम पुत्र सावंलराम निवासी भेडोली थाना बौंली, दिनेश पुत्र सावंलराम निवासी भेडोली थाना बौंली, श्रवण पुत्र भँवर लाल मीना निवासी सिरस थाना टोंक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य में वांछित आरोपी गौरव वर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी अम्बेडकर कॉलोनी, खेरदा थाना मानटाउन, सवाई माधोपुर, मानसिहं पुत्र बाबुलाल निवासी बिलोपा थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर, प्रेमराज पुत्र कन्हैयलाल निवासी गणेश गंज थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर, हरिसिंह पुत्र पुखराज निवासी गणेश गंज थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर, हनुमान पुत्र देवलाल निवासी गोठड़ा थाना मित्रपुरा, रामानन्द पुत्र किशन लाल निवासी चुराडा थाना दत्तवास जिला टोंक, हीरालाल पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी बपूई थाना मित्रपुरा, रुपसिंह उर्फ पीडया पुत्र नथौली जाटव निवासी रैगर बस्ती मिर्जापुर थाना सदर गंगापुर सिटी, मुनाजीर खान पुत्र मंजूर खान निवासी पिलवा नदी थाना मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर, रागिब उर्फ साकिब पुत्र सहादत अली निवासी पिलवा नदी थाना मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर, स्वरूपी देवी पत्नि रामस्वरूप निवासी नाहरी थाना अलीगढ़ जिला टोंक, सूरजमल पुत्र सोहनलाल निवासी वार्ड न.02 टोंक थाना सदर टोंक को गिरफ्तार किया। ध्वनि प्रदूषण करते हुए मुकेश पुत्र मूलचन्द निवासी बामन बडौदा थाना सदर गंगापुर सिटी, ऋषिकेश पुत्र बाबूलाल निवासी खिरखिड़ा थाना सपोटरा जिला करौली को गिरफ्तार किया। अवैध शराब बेचते हुए बच्चन सिंह पुत्र बदरी निवासी ग्राम गण्डाल थाना बामनवास जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया।