शांति भंग करने के 15 आरोपी गिरफ्तारः-
रुप सिह उ.नि. थाना बामनबास ने रमेश पुत्र देवकी लाल, जगराम पुत्र पुखराज निवासी झाबरी की ढाणी कुआ गांव को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
नरेश कुमार स.उ.नि. थाना उदेई मोड ने हमीद पुत्र कमरूददीन, कमरूददीन पुत्र बाबुददीन निवासी जनता कोलोनी गंगापुरसिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
नरेन्द्र स.उ.नि. थाना चौथ का वरवाडा ने कमलेश पुत्र बालुराम निवासी रूपनगर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
पुष्पेन्द्र हैड कांस्टेबल थाना गंगापुर सिटी ने रवि पुत्र संतोष निवासी चूलीगेट गगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
वीरेन्द्र उ.नि. थाना गंगापुर सिटी ने शेटटी पुत्र रामजीलाल, सीताराम पुत्र सखराम, विजय पुत्र किशोरीलाल, बलराम पुत्र किशोरीलाल निवासी गंगाजी की कोठी गंगापुर सिटी, टीकाराम उर्फ भोला पुत्र रामचरण निवासी रामचन्द्र कोलोनी गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अजीत स.उ.नि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने शहजाद पुत्र कमरुद्दीन निवासी तलावडा, प्रकाश पुत्र जगदीश निवासी बाढ बिलोली, श्यामलाल पुत्र भोरीलाल निवासी बिलोली नदी थाना मलारना डूगंर, वीर सिंह पुत्र किशनलाल निवासी गोठ थाना बाटोदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 4 आरोपी गिरफ्तार:-
राकेश कुमार यादव उ.नि. थाना मानटाउन स.मा. ने मड्डूलाल पुत्र मोतीलाल मीना निवासी मथुरापुर, रमेश पुत्र लखपतराम निवासी निन्दडदा, दिनेश पुत्र जसराम निवासी जीनापुर थाना कोतवाली स.मा. को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
गजानन्द शर्मा उ.नि. थाानाधिकारी थाना रवाजना डुगर ने सुरेश पुत्र गिर्रिराज निवासी कुस्तला थाना रवांजना डूंगर को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर उत्पात मचाते 2 आरोपी गिरफ्तार:-
राकेश यादव कुमार उ.नि. थाना मानटाउन स.मा. ने दिलखुश पुत्र भरतलाल निवासी जीनापुर थाना कोतवाली स.मा., सुनील पुत्र कालूराम निवासी जीनापुर थाना को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात का 1 आरोपी गिरफ्तार:-
ओमप्रकाश यादव पु.नि. थानाधिकारी महिला थाना ने मस्तराम पुत्र पप्पूराम निवासी ग्राम आकोदिया थाना रवाजना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध कुमारी शुरभि पुत्री ओमप्रकाश निवासी मैनपुरा हाल हाउसिग बोर्ड ने थाना मानटाउन पर 72/18 धारा 376,366 आईपीसी में दिनांक 17.08.2018 को दर्ज कराया था।
2 स्थायी वारंटी गिरफ्तार:-
अरविन्द सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन ने स्थायी वारन्टी मनोज कुमार पुत्र रामसिंह यादव निवासी रेल्वे कालोनी हाल सीमेन्ट फैक्ट्री थाना मानटाउन स.मा. को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध प्रकरण संख्या 272/12 में न्यायालय एसीजेएम स.मा., के द्वारा स्थाई वारण्ट जारी किया गया था।
वीर सिह हैड कानि. थाना मानटाउन ने वारन्टी प्रमोद कुमार मीणा पुत्र पूरणमल निवासी एच-20 पटेल नगर हाल 335 झरवाल भवन मोती डूंगरी रोड जयपुर पूर्व रणथम्भौर रोड थाना केातवाली जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध प्रकरण संख्या 148/08, 138 एनआई एक्ट, बडौदा रा.ग्रामीण बैंक बनाम प्रमोद कुमार, में न्यायालय एसीजेएम स.मा. के द्वारा स्थाई वारण्ट जारी किया गया था।
सट्टे की खाईवाली करतेे 1 आरोपी गिरफ्तार:-
फैयाज हैड कानि. थाना सूरवाल ने राजेश सैनी पुत्र रंगलाल निवासी सूरवाल थाना सूरवाल को सट्टे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर मय सट्टा पर्ची व 1250 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 213/18 धारा 13 आरपीजीओ में थाना सूरवाल पर दर्ज किया गया।