Sunday , 25 May 2025
Breaking News

जिले भर से पुलिस ने 25 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शांति भंग करने के 5 आरोपी गिरफ्तारः-

रामसहाय स.उ.नि. थाना सूरवाल ने कालूराम पुत्र रामखिलाडी मीना निवासी दिवाडा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
कन्हैया लाल पु.नि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने संजय पुत्र गोपीराम निवासी बेहतेड, सुरेश चन्द पुत्र मोहनलाल निवासी बेहतेड, मुकेश पुत्र कजोडमल निवासी फलसावटा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
कैहरी सिह हैड कानि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने रामस्वरूप पुत्र नाथ्या निवासी बामनबडौदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

Police Arrest accused disturbing peace

दर्ज मुकदमात के 4 आरोपी गिरफ्तार:-

छोटेलाल एच.सी. थाना सदर गंगापुर सिटी ने सोनू उर्फ श्रीराम पुत्र नवल किशोर निवासी सलारपुर को दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध कमल प्रसाद निवासी सलारपुर ने थाना सदर गंगापुर सिटी पर मु.न. 229/18 धारा 380 आईपीसी में दिनांक 12.09..2018 को दर्ज कराया था।
रामावतार शर्मा स.उ.नि. थाना मानटाउन ने राकेश पुत्र लाखन सिंह निवासी बिजली घर के पास शिव कालोनी जिला धौलपुर, राजवीर पुत्र लाखन सिंह जिला धौलपुर को दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध रामावतार मीणा निवासी मीणा काॅलोनी स.मा. ने थाना मानटाउन पर 288/18 धारा 420,467,468,406 आईपीसी में दिनांक 20.08..2018 को दर्ज कराया था।
रमेशचन्द स.उ.नि. थाना मानटाउन घनश्याम पुत्र हरनाथ नि. चैरु थाना अलीगढ जिला टोंक को दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध मनोज निवासी कुतलपुरा जाटान ने थाना मानटाउन पर 235/18 धारा 420, 406 आईपीसी में दिनांक 03.07..2018 को दर्ज कराया था।

7 वारंटी गिरफ्तार:-

राजेश खन्ना हैउ कानि. थाना सूरवाल ने फरार वारन्टी अन्ना उर्फ अनवार पुत्र नूरदीन निवासी दोबडा कलां थाना सूरवाल को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध कोर्ट केश नं. 78/13 में न्यायलय एसीजेएम स.मा. के द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।
जीतेन्द्र हैड कानि. 369 थाना सुरवाल ने वारन्टी चेतराम पुत्र हरिनारायण, मुकेश पुत्र हरिनारायण निवासि झोपडा थाना सूरवाल को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध कोर्ट केश नं. 83/14 में न्यायलय एसीजेएम स.मा. के द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।
लख्मीचन्द कानि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने वारन्टी प्यार सिंह पुत्र बदरी लाल निवासी मानपुर थाना सदर गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध कोर्ट केश न. 70/17 में न्यायलय एसीजेएम कोर्ट न. 2 गंगापुर सिटी के द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।
सोसाई लाल हैड कानि. 318 थाना चौथ का वरवाडा ने सुनील पुत्र राजेश मीना नि. बलरिया फाटक के पास चौथ का बरबाडा जिला स.मा. को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध कोर्ट केश न. 150/14 में न्यायलय एसीजेएम स.मा. के द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।
छिंगाराम हैड कानि. 1252 थाना बामनबास ने भगवान सहाय पुत्र प्रभू लाल निवासी रिवाली, प्रभू लाल पुत्र गेदा राम निवासी रिवाली थाना बामनवास को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध कोर्ट केश न. 228/15 में न्यायलय एमजेएम बामनवास के द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।

1 स्थायी वारंटी गिरफ्तार:-

दौलत हैड कानि. थाना वी.कला ने स्थायी वारन्टी पप्पू उर्फ अनुपसिंह पुत्र रामदयाल निवासी बालेर को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध प्रकरण संख्या 246/06 में न्यायालय जेएम खण्डार के द्वारा स्थाई वारण्ट जारी किया गया था।

अवैध शराब बेचते 1 आरोपी गिरफ्तार:-

बिजेन्द्र स.उ.नि. थाना मलारना डूगर ने मनोज पुत्र हजारी लाल निवासी चांदनहोली थाना बौंली जिला सवाई माधोपुर को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी बडागाँव कहार रोड पुलिया के पास शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जबाब नहीं दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 62 पव्वे अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध मु.नं. 218/18 धारा 19/54 आबकारी एक्ट में थाना मलारना डुगर पर दर्ज किया गया।

जुआ खेलते 2 आरोपी गिरफ्तार:-

ममता हैड कानि. 384 थाना बाटोदा ने रवि कुमार पुत्र रामफूलन, विजेन्द्र पुत्र कन्हैया निवासी बैरखण्डी थाना बाटौदा को ग्राम बैरखण्डी में जुआ खेलतेे हुये पाये जाने पर मय 52 ताश पत्ते व 1050 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 137ध18 13 में थाना बाटोदा सवाई माधोपुर पर दर्ज किया गया।

सट्टे की खाईवाली करतेे 1 आरोपी गिरफ्तार:-

प्रकास चन्द स.उ.नि. थाना गंगापुर सिटी ने रफीक पुत्र नूरी निवासी चूलीगेट मदिना मस्जिद के पास गंगापुरसिटी को सट्टे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर मय सट्टा पर्ची व 4250 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 716/18 धारा 13 आरपीजीओ में थाना गंगापुर सिटी पर दर्ज किया गया।

शराब पीकर वाहन चलाते 2 आरोपी गिरफ्तार:-

राधेश्याम स.उ.नि. थाना खण्डार स.मा. ने रामलखन पुत्र मूडया नि अक्षयगढ थाना बी0 कला को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
केहरी सिह हैड कानि. थाना सदर गंगापुर सिटी स.मा. ने जितेन्द्र उर्फ पप्पू पुत्र शिवचरण निवासी बाढ खुर्द थाना सदर गंगापुर सिटी को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

शराब पीकर उत्पात मचाते 2 आरोपी गिरफ्तार:-
शैलेन्द्र स.उ.नि. थाना मानटाउन ने विक्रम पुत्र रतनलाल नि. लोरवाडा थाना सूरवाल स.मा. को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
वीर सिह हैड कानि. 37 थाना मानटाउन ने अम्बरराम मीना पुत्र कालूराम मीना नि अजनोटी थाना सूरवाल स.मा. को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

Electric Current Youth Bonli Sawai Madhopur News 25 May 25

करंट लगने से युवक की मौ*त

करंट लगने से युवक की मौ*त     सवाई माधोपुर: बौंली क्षेत्र में करंट लगने …

Acb Jaipur action on DTO Sawai Madhopur PR Meena

एसीबी ने सवाई माधोपुर डीटीओ को जयपुर से दबोचा

एसीबी ने सवाई माधोपुर डीटीओ को जयपुर से दबोचा     सवाई माधोपुर: एसीबी के …

Tiger movement again in Ranthambore Fort Sawai Madhopur

रणथंभौर दुर्ग में फिर टाइगर का मूवमेंट!

रणथंभौर दुर्ग में फिर टाइगर का मूवमेंट!     सवाई माधोपुर: रणथंभौर दुर्ग में फिर …

Karauli ACB Action on PWD Executive Engineer Hindaun City

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को 3 लाख रुपये रि*श्वत लेते दबोचा 

सवाई माधोपुर: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी करौली ईकाई द्वारा कार्यवाही करते हुए भवानी …

Water pot Tied for birds in Chauth ka barwara

पक्षियों के लिए बांधे परिण्डे

सवाई माधोपुर: पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए स्काउट गाइड ने विभिन्न स्थानों पर परिंडे …

Leave a Reply

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !