बृजमोहनपाल स.उ.नि. थाना बाटोदा ने अनीश पुत्र फजरूददीन निवासी पिपलाई, मदनलाल हैड कानि. थाना मानटाउन ने सुरेश कुमार पुत्र दिवाकर मिश्रा निवासी हापुड उत्तर प्रदेश, प्रेमप्रकाश हैड कानि. थाना बाटोदा ने रामकेश पुत्र रामखिलाडी गूर्जर निवासी उमरी. प्रताप सिंह स.उ.नि. थाना सूरवाल ने मनराज पुत्र रामसिहं मीना निवासी सूरवाल, माधोसिंह हैडकानि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने मुरारीलाल पुत्र नंदपाल निवासी कुण्डेपरा, लक्ष्मण हैड कानि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने सलमान खान पुत्र हमीद खान पठान मुसलमान निवासी शिवाड. अमिंत कुमार उ.नि. थाना मलारना डुंगर ने हरिमोहन मीना पुत्र बंशीलाल मीना निवासी तारणपुर, बच्चु सिंह हैड कानि. थाना बौंली ने गुलाब, बशीर खा पुत्रान लाल खां निवासी नविया की ढाणी बंधावल बौंली, कप्तान सिंह हैड कानि. थाना वजीरपुर ने राजेन्द्र सिह महावर पुत्र जगराम महावर निवासी बडौली, ईशाक पुत्र आलम फकीर निवासी बडौली वजीरपुर, नरेश कुमार स.उ.नि. थाना गंगापुरसिटी ने विजय सिंह पुत्र रमनलाल मीना निवासी निठार भरतपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।शराब पीकर वाहन चलाते 4 आरोपी गिरफ्तार:
भंवर सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना सूरवाल ने रामसिंह पुत्र प्रभूलाल मीना निवासी सूरवाल, हैमेन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी थाना बहरावण्डा कलां ने पवन कुमार पुत्र बाबूलाल बैरवा निवासी नोराड का टापरा, जसवंतसिंह पुत्र जयसिंह राजपूत निवासी बागडदा खुर्द, विजेन्द्र सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना मलारना डुंगर ने हसंराज पुत्र रामस्वरुप गुर्जर निवासी देवली को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया।

जुआ खेलते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
रविन्द्र हैड कानि. थाना कोतवाली ने रविकांत उर्फ बन्टी पुत्र रामबाबु छीपा निवासी छीपा मोहल्ला श्री जी मन्दिर के पास शहर को नीम चोकी शहर स.मा. में जुआ खेलने के आरोप मय 52ताश पत्ती व 7525रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.न. 420/18 धारा 13 आरपीजीओ मे थाना कोतवाली पर दर्ज किया।
अवैध शराब बेचते हुए 1 आरोपी गिरफ्तार:-
विरैन्द्र सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन नें गजानन्द रेगर पुत्र गणेश राम रेगर निवासी करमोदा को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी हवाईपटटी के सामने कच्ची बस्ती मे देशी शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जबाब नही दिया जिस पर आरोपी को 96 देशी मदिरा के पव्वे सहित गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध मु.नं. 274/18 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में थाना मानटाउन पर दर्ज किया।
ध्वनि प्रदूषण करने के 2 आरोपी गिरफ्तारः
रमेशपाल स.उ.नि. थाना रवांजना डुंगर ने मनोज पुत्र रामप्रसाद निवासी मुई को तेज आवाज में डेक मशीन स्पीकर बजानें के आरोप में गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी कुस्तला चोकी के सामने से तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजा रहा था जिस पर आरोपी के विरुद्ध ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत 148/18 U/S 4/6 RNC ACT में थाना रवांजना डुंगर पर दर्ज कर डेक मशीन, स्पीकर मय मैमोरी कार्ड के जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार शिवचरण हैड कानि. थाना पिलोदा ने शक्ति सिंह पुत्र राधेश्याम खारवाल निवासी बडी उदेई को तेज आवाज में डेकमशीन स्पीकर बजानें के आरोप में गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी थाना के सामने तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजा रहा था जिस पर आरोपी के विरुद्ध ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत मु.न. 67/18 u/s 4/6 आरएनसी एक्ट में थाना पिलोदा पर दर्ज कर डेक मशीन, स्पीकर मय मैमोरी कार्ड के जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
वारन्ट के तहत 3 वारन्टी गिरफ्तार:
ममता महिला हैड कानि. थाना बाटोदा ने विश्राम पुत्र भजनलाल मीना निवासी विन्जारी बाटौदा, खेलन्ता पत्नि विश्राम मीना निवासी बिन्जारी बाटौदा को जे.एम. साहब बामनवास कोर्ट केस नं. 354/17 सरकार बनाम राकेश से प्राप्त गिरफ्तारी वारन्ट के तहत गिरफ्तार किया। भरत सिंह हैड कानि. थाना गंगापुरसिटी ने शहजाद पुत्र हमीद निवासी राजीव कोलोनी गंगापुर सिटी को न्यायालय गंगापुर सिटी कोर्ट केस नं. मफरूर प्रकरण संख्या 790/17 सर/ शहजाद से प्राप्त गिरफ्तारी वारन्ट के तहत गिरफ्तार किया।
स्थायी वारन्ट के तहत 1 वारन्टी गिरफ्तार:
विरेन्दर सिंह उप निरीक्षक थाना कोतवाली ने राजेन्द्र पुत्र शिवराम मीना निवासी खटूपुरा न्यायालय स.मा. कोर्ट प्र.सं. 1314/17 धारा 138 एनआई एक्ट से प्राप्त स्थायी वारन्ट के तहत गिरफ्तार किया।