Friday , 23 May 2025

जिले भर से पुलिस ने 28 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शांति भंग करने के 10 आरोपी गिरफ्तारः
Police arrested accused Disturbing peace
घनश्याम सिंह स.उ.नि. थाना बाटोदा ने बाबूलाल पुत्र गोपाल, शम्भू पुत्र गोपाल जातियान माली निवासी बाटोदा, जितेन्द्र हैड कानि. थाना सूरवाल ने पप्पू पुत्र जमुना निवासी सीरोही, धनपाल पुत्र बाबूलाल निवासी सूरवाल, अब्दुल रहमान हैड कानि. थाना रवांजना ने नरेश पुत्र मांगीलाल बैरवा निवासी फलोदी क्वारी, रमेश पुत्र बाबूराम बैरवा निवासी फलोदी क्वारी, केशर लाल स.उ.नि. थाना कोतवाली ने मनीष कुमार पुत्र रामजीलाल वैरवा उम्र निवासी फलौदी क्वारी, विश्वम्भर लाल उ.नि. थानाधिकारी थाना उदेई ने सुनिल कुमार भरतीलाल बैरवा, पंकज बैरवा पुत्र जतन सिहं निवासियान नयावास कुडगांव करौली, हैमेन्द्र चौधरी उ.नि. थानाधिकारी थाना बहरावंडा ने भूरा पुत्र विजयसिंह गाडिया लूहार निवासी ढोढर थाना ढोढर श्योपुर एमपी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

शराब पीकर वाहन चलाता 1 आरोपी गिरफ्तारः
राकेश कुमार उ.नि. थाना मानटाउन ने वेदप्रकाश पुत्र गोपालाल बैरवा निवासी रेल्वे कालोनी कुतलपुरा जाटान को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया।

शराब पीकर उत्पात मचाते 3 आरोपी गिरफ्तारः
राकेश उ.नि. थाना मानटाउन राकेश पुत्र केदारलाल मीना निवासी गम्भीरा, मेनेजर पुत्र राधेश्याम मीना निवासी गम्भीरा, लालचन्द पुत्र मुनीम बैरवा निवासी सुनारी को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया।

अवैध हथकड़ शराब बेचते 1 आरोपी गिरफ्तार:
नरेन्द्र स.उ.नि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने सुनिता कंजर पत्नि अजय कंजर निवासी कंजर बस्ती चौथ का बरवाड़ा को अवैध हथकड शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपीया पावडेरा फाटक व कंजर बस्ती के बीच रास्ते में शराब बेचते पाई गई जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जबाब नही दिया जिस पर आरोपीया के कब्जे से 3 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त कर आरोपीया को गिरफ्तार कर विरुद्ध मु.नं. 198/18 u/s 16/54 exice act में थाना चौथ का बरवाड़ा पर दर्ज किया गया।

अवैध देशी शराब बेचते 2 आरोपी गिरफ्तार:
गिरिराज स.उ.नि. थाना बौंली ने सत्यनारायण पुत्र रामकिशोर कोठयारी निवासी हरसौती थाना बौंली को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी हरसोती में शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जबाब नही दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 60 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरुद्ध मु.नं. 305/18 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में थाना बौली पर दर्ज किया गया। दशरथ लाल स.उ.नि. थाना बौंली ने दिनेश पुत्र आनन्दी लाल गुर्जर निवासी थडी को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी थडी में शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जबाब नही दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 58 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरुद्ध मु.नं. 306/18 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में थाना बौंली पर दर्ज किया गया।

सट्टे की खाईवाली करते 1 आरोपी गिरफ्तार:
वीरसिंह हैड कानि. थाना मानटाउन ने दीपक जैन पुत्र श्यामलाल महाजन निवासी खटुपुरा थाना मानटाउन को सट्टे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर मय सट्टा पर्ची व 1060 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 357/18 धारा 13 आरपीजीओ में थाना मानटाउन पर दर्ज किया।

5 वारंटी गिरफ्तार:
रामावतार हैड कानि. थाना मलारना डुंगर ने फरार वारन्टी बदरी पुत्र लट्टू मीना उम्र 72 साल निवासी बिच्छीदोना को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध आमदा गिर. वारण्ट सरकार बनाम बदरी प्र.सं. 135/14 नायब तहसीलदार मलारना डूंगर के द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था। चरणसिंह कानि. थाना खण्डार ने फरार वारन्टी मांगीलाल पुत्र मदरूप जाट निवासी मेई कलां थाना खण्डार जिला स.मा. को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध न्यायालय खण्डार प्रकरण संख्या 203/10 गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। पुष्पेन्द्र हैड कानि. थाना गंगापुरसिटी ने फरार वारन्टी दनेश पुत्र राधेश्याम भांड निवासी हिगेाटिया रोड मिजा्र्रपुर, आशीष पुत्र बदरी लाल मीना निवासी डिबस्या को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध न्यायालय खण्डार जेएम कोर्ट नम्बर 2 गंगापुर सिटी प्रकरण स. 334/16 व 684/16 गिरफ्तारी वारन्ट जारी किया गया था। प्रेमप्रकाश हैड कानि. थाना बाटोदा ने फरार वारन्टी बाबूलाल पुत्र लटूर मीना निवासी हलकारा की ढाणी मांदल गांव थाना बाटौदा को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध न्यायालय खण्डार प्रकरण संख्या कोर्ट केश नं. 325/17 सरकार बनाम जगदीश जे.एम. बामनवास के द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।

दर्ज मुकदमात के 4 आरोपी गिरफ्तार:
रामसहाय स.उ.नि. थाना सूरवाल ने अर्जुन पुत्र बृजमोहन रैगर निवासी रैगर मोहल्ला थाना कोतवाली स.मा. को दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध राजेन्द्र पुत्र रामसहाय बैरवा निवासी ऐंचेर थाना चौथ का बरवाड़ा हाल कानि. थाना सूरवाल ने महिला थाना पर मु.न. 223/18 धारा 143,332,353,382,307 आईपीसी में दिनांक 05.10..2018 को राजकार्य में बाधा का दर्ज कराया था। इसी प्रकार विनोद कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना बाटोदा ने धर्मराज पुत्र रामदास रैगर, रामदास पुत्र मिश्रीलाल रैगर, नाथी पत्नि रामदास रैगर निवासीयान दौंदरी को दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध बिरदया पुत्र स्व. केशरा रैगर निवासी बैरखण्डी पर मुकदमा नम्बर 115/18 धारा 498ए,406,323 आईपीसी में दिनांक 17.08..2018 को दर्ज कराया था

स्थायी वारंटी गिरफ्तार:
राजेश हैड कानि. थाना सूरवाल ने फरार वारन्टी भंवरया उर्फ भोरया पुत्र मोती उर्फ रामसहाय मोगिया निवासी दोबडा कलां हाल निवासी गोठ को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध स्थाई वारण्टी प्रकरण संख्या 63/99 मु.न. 183/98 के द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mitrapura Police Sawai Madhopur News 23 May 25

अपह*रण कर महिला से दु*ष्कर्म के 3 आरोपियों को दबोचा

अपह*रण कर महिला से दु*ष्कर्म के 3 आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मित्रपुरा …

RBSE 12th board result released

RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी

RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी     अजमेर: RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट …

7 हजार 451 सदस्यों ने स्वेच्छा से छोड़ा खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ

सवाई माधोपुर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जयपुर द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के …

Bonli And Khandar Police Sawai Madhopur News 22 May 25

अ*वैध बजरी खनन और परिवहन को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

अ*वैध बजरी खनन और परिवहन को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त   …

Khandar Police Sawai Madhopur News 22 May 25

अ*वैध श*राब की 6 पेटी सहित एक बाइक जब्त

अ*वैध श*राब की 6 पेटी सहित एक बाइक जब्त     सवाई माधोपुर: खंडार थाना …

Leave a Reply

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !