जिले के बामनवास उपखण्ड क्षेत्र की बाटोदा थाना पुलिस ने एक महिला से सामुहिक दुष्कर्म के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना बाटोदा पर गूजरो की ढाणी खडाच मदनगंज, पुलिस थाना किशनगढ़, जिला अजमेर निवासी एक महिला ने उपस्थित थाना बाटोदा होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थीया लॉकडाउन में एक माह से जिला सवाई माधोपुर फंस गयी थी। 23 अप्रैल को पैदल-पैदल सवाई माधोपुर से जयपुर के लिए रवाना होकर रास्ता भटकने के कारण ग्राम बैरखण्डी पहुंच गई और रात्री का समय होने के कारण ग्राम बैरखण्डी स्कूल में रुक गई। रात्री को करीब 2 बजे तीन व्यक्ति आये और जबरदस्ती किवाड़ खुलवाकर तीनों व्यक्तियों ने बलात्कार किया।
मामले को गम्भीरता से लेकर थाना बाटोदा पर मुकदमा नं. 73/2020, धारा 376(डी) आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान पार्थ शर्मा आरपीएस, सी.ओ. वृत बामनवास के द्वारा शुरू किया गया। पीड़िता का मेडिकल करवाया बयान दर्ज कर एंव पिड़िता की निशादेही से घटनास्थल का मुआयना कर अनुसंधान कर पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के सुपरविजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी, पुलिस उप अधीक्षक वृत बामनवास के निर्देशन में थानधिकारी थाना बाटोदा सीताराम मीना पु.नि. के नेतृत्व में टीम की टीम गठित कर मुल्जिमान की तलाश हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा काफी प्रयासों के बाद तीनों मुल्जिमान कमल पुत्र रतनलाल खारवाल, लखन पुत्र मोहनलाल रैगर एवं ऋषिकेश पुत्र मूलचन्द मीना समस्त निवासीयान बैरखण्डी को गिरफ्तार किया गया।