शांति भंग करने के 16 आरोपी गिरफ्तारः
भरत सिह उ.नि. थाना कोतवाली ने अंजुमन पुत्री रहमतुल्ला गद्दी निवासी मखोली, राईना पत्नि साईद अली निवाली मखोली, रविन्द्र हैड कानि. थाना कोतवाली ने पुखराज पुत्र सांवलराम मीना निवासी रांवल, जगदीश हैडकानि. थाना उदेई ने प्रमोद पारीक पुत्र युगलकिशोर निवासी नहर रोड गंगापुरसिटी, राजेश पुत्र रामचरण मीना निवासी बाडोती सपोटरा, विशम्भर सिह उ.नि. थानाधिकारी थाना उदेई ने वेदप्रकाश पुत्र रमेश चन्द मीना निवासी सिरसाली बामनवास, बलराम पुत्र गोविन्द मीना निवासी पीलोदा, धारासिंह पुत्र ब्रजमोहन मीना निवासी सौप नादौती, जीतेन्द्र सिंह सूरवाल ने धर्मराज पुत्र सीताराम, सीताराम पुत्र श्योजीराम, रामकेश पुत्र सोदान जातियान माली निवासियान सूरवाल, कप्तान सिंह हैडकानि. थाना वजीरपुर ने सोहनलाल पुत्र केवलराम, प्रेमसिह पुत्र लखन सिह साल, विष्णु पुत्र रघुवीर जातियान जाटव निवासीयान श्यारोली थाना बजीरपुर, नफीस उर्फ नफफो पुत्र नजीरखान निवासी पावटा गददी, मिन्टेश पुत्र मोहनलाल मीना निवासी खण्डीप वजीरपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
शराब पीकर उत्पात मचाता 1 आरोपी गिरफ्तारः
रमेशचन्द स.उ.नि. थाना मानटाउन ने हरिराम पुत्र श्योफूल मीना निवासी भगवतगढ को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया।
शराब पीकर वाहन चलाते 2 आरोपी गिरफ्तारः
रमेशचन्द स.उ.नि. थाना मानटाउन ने पुरुषोत्तम पुत्र राजेन्द्र ब्राहम्ण निवासी भगवतगढ, विशम्भर सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना उदेई ने मेघराज मीना पुत्र लल्लूराम मीना निवासी सिरसाली को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया।
सट्टे की खाईवाली करता 1 आरोपी गिरफ्तार:
वीर सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन ने दिलखुश पुत्र विशनलाल मीणा निवासी जडावता को एसबीआई बैंक के सामने पुरानी ट्रक यूनियन रोड स.मा. में सट्टे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर मय सटटा पर्ची व बालपेन व 1640 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.न. 390/18 धारा 13 आरपीजीओ में थाना मानटाउन पर दर्ज किया।
अवैध देशी शराब बेचता 1 आरोपी गिरफ्तार:
जगदीश भारद्वाज उ.नि. थाना कोतवाली स.मा. ने दिलीप पुत्र मोहनलाल कोली निवासी ब्रहमपुरी मोहल्ला शहर स०मा० को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी भैरूदरवाजा स.मा. में शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जबाब नही दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 47 पव्वा अवैध देशी शराब के जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरूद्ध मु.न. 595/18 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में थाना कोतवाली पर दर्ज किया।
2 स्थाई वारंटी गिरफ्तार:
रोहित चावला पु.नि. थानाधिकारी थाना खण्डार ने स्थाई वारन्टी सिकन्दर पुत्र हुसैन निवासी दोन्दरी थाना मानटाउन जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध जे.एम. कोर्ट खण्डार द्वारा 166/15 सरकार/ सिकन्दर धारा 498ए,406 आईपीसी में स्थाई वारण्ट जारी किया गया था। गोविन्द सिहं एएसआई थाना सूरवाल ने स्थाई वारन्टी गिर्राज पुत्र मथुरालाल यादव निवासी मैनपुरा हाल निवासी कोटा को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध एसीजेएम कोर्ट स.मा. द्वार एफआईआर न. 290/99 कोर्ट केश न. 296/99 धारा 279,336 आईपीसी में स्थाई वारण्ट जारी किया गया था।
1 वसुली वारंटी गिरफ्तार:
जवर सिंह एच.सी. थाना बौली ने फरार वसुली वारन्टी सुशील कुमार पुत्र बुददीप्रकाश महावर निवासी बौली को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपीयों के विरुद्ध जे.एम. कोर्ट बौंली द्वारा प्रकरण संख्या 325/18 में गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया।
5 वारंटी गिरफ्तार:
प्रेमप्रकाश एच.सी. थाना बटोदा ने फरार वारन्टी रामकिशोर पुत्र रामचन्द्र गुर्जर निवासी बाढ देहरी, पूनीराम पुत्र हरदेवा खारवाल निवासी लाडपुरा, कमलेश पुत्र हजारीलाल मीना निवासी सून्दरी बाटोदा को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपीयों के विरुद्ध जे.एम. कोर्ट बामनवास कोर्ट केश नं. 91/13 सरकार बनाम नवलकिशोर एवं सरकार बनाम जगदीश कोर्ट केश नं. 325/17 में गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया। राजबब्बर एच.सी. थाना खण्डार ने फरार वारन्टी चिरंजी लाल पुत्र रधुनाथ गुर्जर निवासी मेंई खुर्द थाना खण्डार को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध जे.एम. कोर्ट खण्डार द्वारा केश नं. 106/13 सरकार/मुकेश में गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था। अमित शर्मा उ.नि. थाना मलारना डूंगर ने फरार वारन्टी केशव पुत्र बाबूलाल मीना निवासी भाडौती थाना मलारना डूंगर को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध पोक्सो कोर्ट स.मा. प्र..0 141/18 सरकार बनाम केशव में गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।
धारधार तलवार लेकर घुमता आरोपी गिरफ्तार:
केशरलाल स.उ.नि. थाना कोतवाली ने पप्पू पुत्र प्रभूदयाल कीर निवासी छावडी चोक आलनपुर को छाबडी चोक आलनपुर में धारधार तलवार सहित आरोपी को गिरफ्तार कर मु.न. 594/18 u/s 4/25 arms act में थाना कोतवाली पर दर्ज किया गया।