जिले भर से पुलिस से 30 आरोपियों को पकड़ा
सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत जिले में 30 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार राकेश पुत्र रामस्वरूप निवासी शांति नगर खैरदा, रामखिलाड़ी पुत्र रामस्वरूप निवासी शांति नगर खैरदा, कीर्तन लाल पुत्र पांचूलाल निवासी शांति नगर खैरदा, हरिमोहन पुत्र गिर्राज, केशरा पुत्र कल्याण, हेमराज पुत्र केशरा, मुकेश पुत्र केशरा, महादेव उर्फ माधुलाल पुत्र केशरा, बृजमोहन पुत्र गिर्राज, गिर्राज पुत्र रामपाल निवासी कीरो की ढाणी पढाना, रामेश्वर पुत्र बसंता निवासी बगावदा, धनराज पुत्र बदरी निवासी पांचोलास, मुकेश पुत्र बदरी निवासी पांचोलास, नरेश कुमार पुत्र धनपाल निवासी ठेकडा, रामकेश पुत्र छीतर निवासी सिंगोर कलां, हंसराज पुत्र हरसहाय निवासी बामनवास पट्टी कलां, सीताराम पुत्र रामफूल, गिरधारी पुत्र रामफूल निवासी चांदनहौली को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
इसी प्रकार अन्य मुकदमों में वांछित शम्भू दयाल पुत्र हाबुडा निवासी भूखा, विमल पुत्र शम्भू दयाल निवासी भूखा, नाहर सिंह उर्फ नाहरू पुत्र घासीराम निवासी भूखा, राकेश पुत्र तुलसीराम निवासी भूखा, मनराज पुत्र बाबूलाल निवासी भूखा, करण कोली पुत्र सुवालाल निवासी गैस गोदाम थाना कोतवाली जिला टोंक, सजनी पत्नी गुलाब चंद निवासी गद्दी मिर्जापुर थाना ऊदेई मोड़ गंगापुर सिटी, रामराज उर्फ रामू पुत्र गुलाब चंद निवासी गद्दी मिर्जापुर थाना ऊदेई मोड़ गंगापुर सिटी, माहिर खान पुत्र अनीस खान निवासी खण्डार को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वारंटी सुनील कुमार पुत्र हेमराज जाति मीना निवासी सुर्यनर कॉलोनी थाना मानटाउन, जयेश उर्फ जगदीश उर्फ मोनु पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी सुल्तानपुरा जिला कोटा को गिरफ्तार किया गया। वहीं आर्म्स एक्ट में आरोपी बृजलाल उर्फ बिरजू पुत्र मोहनलाल निवासी पीलोदा को गिरफ्तार किया है।
अब सवाई माधोपुर में भी होम्योपैथी चिकित्सा सेवा उपलब्ध
राधास्वामी फिजियोथैरेपी सेंटर जयपुर के जाने माने होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. सुमित कासोटिया के द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है। उनके द्वारा किडनी स्टोन, किडनी मे गांठे, ब्लड प्रेशर, अस्थमा, थाइराइड, स्किन एलर्जी, बवासीर, त्वचा से संबंधित रोग, महिलाओं एवं पुरुषों से संबंधित रोग आदि बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है।
डॉ. सुमित कासोटिया द्वारा हर महीने के पहले एवं तीसरे रविवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक परामर्श दिया जाता है।
परामर्श समय:
दिनांक: 19 जून 2022
रविवार, प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक
स्थान: राधास्वामी फिजियोथेरेपी एन्ड एडवान्स्ड ऑर्थो न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर
लाला ट्रेडर्स के पास, मंडी रोड़, आलनपुर लिंक रोड़, सवाई माधोपुर
अधिक जानकारी के लिए एवं अपॉइंटमेंट के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
डॉ. सुमित कासोटिया
+91 9602059872