शांति भंग करने के 14 आरोपी गिरफ्तारः-
श्रीकिशन थानाधिकारी थाना बौंली ने नन्दकिशोर पुत्र मीठालाल निवासी कोडयाई को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार टीनू सोगरवाल थानाधिकारी थाना चौथ का बरवाड़ा ने चन्द्रमोहन पुत्र सीताराम कुमावत निवासी पांवडेरा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार हुकम सिंह हैड कांस्टेबल थाना मानटाउन ने हंसराज गुर्जर पुत्र रामकुंवार निवासी खेरदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार गिर्राज प्रसाद सहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने लोकेश मीना पुत्र हनुमान निवासी गुर्जर मोहल्ला खेरदा, इकबाल पुत्र जुम्मा खान निवासी रेलवे कॉलोनी, रईस खान पुत्र कालू खान निवासी रेलवे कॉलोनी, जाहिद खान पुत्र सुबराती निवासी रेलवे कॉलोनी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार सुरज्ञान सिंह हैड कांस्टेबल थाना सूरवाल ने ओमप्रकाश मीना पुत्र भरतलाल मीना निवासी मेनपुरा, रामभजन पुत्र धन्नालाल निवासी पुसोदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार नौसाद खान सहायक उपनिरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने सोनू पुत्र रामसहाय बैरवा निवासी संजय कॉलोनी गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार कमल प्रसाद सहायक उपनिरीक्षक थाना पीलोदा ने वकील बैरवा पुत्र उदयराज बैरवा निवासी डोड्या महानन्दपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार अम्बालाल सहायक उपनिरीक्षक थाना चौथ का बरवाड़ा ने कुलदीप पुत्र रामस्वरुप निवासी डेकवा, अमर सिंह पुत्र रामेश्वर निवासी डेकवा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार फैयाज खान सहायक उपनिरीक्षक थाना खण्डार ने राकेश सिंह पुत्र हुकमसिंह निवासी वामनहोई थाना अखराबाद उतर प्रदेश को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर उत्पात मचाते 5 आरोपी गिरफ्तार:-
प्रेमप्रकाश सहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने टिकमचन्द पुत्र रामस्वरूप निवासी बिचपुरी थाना बालघाट जिला करौली को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार अतर सिंह हैड कांस्टेबल थाना गंगापुर सिटी ने घनश्यााम पुत्र भोलाराम निवासी जाखोलास कलां, बृजमोहन पुत्र रमेशचन्द निवासी रैगर मोहल्ला गंगापुर सिटी, अर्जुन पुत्र मोहनलाल निवासी हरिजन मोहल्ला गंगापुर सिटी, कुश जोशी पुत्र सरकार जोशी निवासी नसियां कॉलोनी गंगापुर सिटी को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
ध्वनि प्रदूषण करने के 5 आरोपी गिरफ्तार:-
मनोज कुमार कांस्टेबल थाना रवांजना डूंगर ने खुशीराम गुर्जर पुत्र रामसहाय निवासी अवाना कि ढाणी रवांजना डूंगर सवाई माधोपुर को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान पीएचसी रवांजना चौड़ में तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुए पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना रवांजना डूंगर पर धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया। इसी प्रकार सियाराम कांस्टेबल थाना रवांजना डूंगर ने नरसी रेबारी पुत्र लक्ष्मण निवासी लहसोडा रावंजना डूंगर सवाई माधोपुर को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान कस्बा बौंली से तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुए पाया गया, जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना रवांजना डूंगर पर धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी प्रकार गोपालराम उप निरीक्षक थाना सदर गंगापुर सिटी ने शाहरुख पुत्र अमर खान निवासी भगोरा बैर जिला भरतपुर, राहुल पुत्र अलीबक्श निवासी अलीगंज गंगापुर सिटी को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि दोनों आरोपी अलग – अलग सार्वजनिक स्थान पर अपेक्स हॉस्पिटल के सामने, व सीपी हॉस्पिटल के सामने से तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुए पाये गये जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर सदर गंगापुर सिटी पर धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में अलग – अलग प्रकरण में दर्ज किया गया।
ब्रजेन्द्र सिंह सहायक उप निरीक्षक सदर गंगापुर सिटी ने रुकमकेश पुत्र रामकुआर निवासी लूलोज सपोटरा जिला करौली को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान अग्रवाल महाविधालय के सामने से तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुए पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना सदर गंगापुर सिटी पर धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।
सट्टे की खाईवाली करते 4 आरोपी गिरफ्तारः-
मुरारी लाल हेड कांस्टेबल थाना उदेई मोड़ ने शरीफ पुत्र अब्दूल शकूर निवासी हिण्डौन फाटक के पास गंगापुर सिटी, जाहिद पुत्र बिन्दू निवासी पावटा वजीरपुर हाल हिण्डौन ओरवबिज्र के पास गंगापुर सिटी, रहीस खान पुत्र बाबूद्दीन निवासी हिण्डौन फाटक के पास उदेई मोड गंगापुर सिटी, जाबिद खान पुत्र बुन्दू खान निवासी पावटा गद्दी वजीरपुर हाल निवासी हिण्डौन फाटक के पास गंगापुर सिटी को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी हिण्डौन ओवर ब्रिज के पास के पास में सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करते हुए पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची, बॉलपैन व 3090 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर धारा 13 आरपीजीओ में थाना उदेई मोड पर प्रकरण दर्ज किया गया।
दर्ज मुकदमात के 4 आरोपी गिरफ्तारः-
धनराज सहायक उप निरीक्षक थाना सदर गंगापुर सिटी ने अजय उर्फ अच्छु पुत्र हरिराम बाबरी निवासी झूले के नीचे कच्ची बस्ती सवाई माधोपुर पुलिस मानटाऊन जिला सवाई माधोपुर, काला पुत्र देवी सिंह निवासी झूले के नीचे कच्ची बस्ती सवाई माधोपुर, कृष्णा पुत्र लक्ष्मण निवासी झूले के नीचे कच्ची बस्ती सवाई माधोपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपियों के विरूद्ध सदर गंगापुर सिटी पर मुकदमा नम्बर 70/2022 धारा 392,34 आईपीसी में दर्ज किया गया था।
इसी प्रकार प्रहलाद सहायक उप निरीक्षक थाना मलारना डूंगर ने अमन पुत्र शाकिर निवासी इमली पाड़ा मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना मलारना डूंगर पर मुकदमा नम्बर 146/22 धारा 379 आईपीसी व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया था।