जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने अलग -अलग मामलों में वांछित चल रहे 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की आरोपी अखलाख पुत्र मोहम्मद अली निवासी सूरवाल, विजेन्द्र पुत्र नारायण निवासी खड्ढा कॉलोनी थाना मानटाउन सवाई माधोपुर, रामस्वरुप पुत्र लालुराम निवासी हरिपुरा रवाजना डूंगर, विमलेश पुत्र नरेश निवासी फिरासपुर सदर गंगापुर सिटी, ईनाम पुत्र फजरू निवासी बहतेड़ मलारना डूंगर, प्रेमसिंह पुत्र रामवतार निवासी राधे की ढाणी बामनवास, हंसराज पुत्र नवल निवासी ढंढ की ढाणी तलावड़ा सदर गंगापुर सिटी, सरदार पुत्र किशोर निवासी आमलपुर थाना कुडगांव जिला करौली, सलमान खान पुत्र आबिद निवासी बहतेड़ मलारना डूंगर, नरसी पुत्र स्वरुप निवासी कोटडी बाढ़ सदर गंगापुर सिटी, सुमेर पुत्र कमल निवासी कोटडी बाढ़ सदर गंगापुर सिटी, मनोज उर्फ गुरु पुत्र हरीमन मीना निवासी पीलौदा सवाई माधोपुर, नबी पुत्र बून्दू निवासी काजी कॉलोनी गंगापुर सिटी, बनवारीलाल बैरवा पुत्र रामधन निवासी नावड किशनपुरा बामनवास को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। वहीं अवैध स्मैक के साथ प्रभूदयाल पुत्र मिश्रीलाल निवासी पुरानी तहसील के पास वजीरपुर को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार अवैध शराब बेचते हुए बसराम पुत्र बालाराम निवासी आटूण खुर्द को गिरफ्तार किया गया। शराब पीकर उत्पात मचाते हुए कैलाश पुत्र मंगल्या निवासी क्यारा की झौपडी जीवद बाटोदा, मदन मोहन पुत्र मनोहर लाल जोशी निवासी गांधी कॉलोनी गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य मामलों में वांछित आरोपी पवन माली पुत्र बृजमोहन माली निवासी नीम चौकी शहर सवाई माधोपुर, भरतलाल पुत्र शिवनारायण निवासी मोतीनगर खैरदा, भरतलाल मीना पुत्र सुगजी मीना निवासी एकट थाना सपोटरा जिला करौली, साजिद पुत्र हिमायत अली निवासी मलारना चौड़, चन्द्रसैन पुत्र मियाराम गुर्जर निवासी रेवतपुरा, रामवतार पुत्र उदालाल गुर्जर निवासी रेवतपुरा चौथ का बरवाडा, धनराज पुत्र सीताराम निवासी तलावड़ा खण्डार, गिर्राज पुत्र रामसिंह निवासी तलावड़ा खण्डार, रुपसिंह पुत्र छीतर निवासी तलावड़ा खण्डार, सम्पत पुत्र रामसहाय निवासी डाबिच खण्डार, लोहरिया उर्फ कुश पुत्र रमेशचन्द उपाध्याय निवासी गुधैनिया पाड़ा पुराना बस स्टैण्ड के पास सरमथुरा जिला धौलपुर, ओमप्रकाश पुत्र रामनिवास निवासी योगियों की ढाणी बाटोदा, गोपाल उर्फ विक्की पुत्र रमेश निवासी तालवृक्ष सदर गंगापुर सिटी, मनकेश पुत्र नादान निवासी योगियों की ढाणी बाटोदा, राकेश पुत्र बिरदी चन्द निवासी खटीक मण्डी बजरिया को गिरफ्तार किया गया।