Thursday , 8 August 2024

जिले भर से पुलिस ने 39 आरोपियों को किया गिरफ्तार

शान्ति भंग के आरोप में 18 आरोपी गिरफ्तार:-

हनुमान प्रसाद स.उ.नि. थाना रवांजना डुंगर ने विजय सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी कुश्तला थाना रवांजना डूंगर, रामजीलाल पुत्र प्रभूलाल निवासी मुई का टापरा, हेमराज पुत्र कल्याण निवासी मुई का टापरा, कमलेश पुत्र जयराम निवासी मुई का टापरा थाना रवांजना डूंगर को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 
भरतसिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना मलारना डुंगर स.मा. ने गज्जीराम मीणा निवासी दिवाडा थाना मलारना डूंगर को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
नरेश कुमार स.उ.नि. थाना बौंली ने हरिसिंह पुत्र बदरी मीना निवासी कोडयाई थाना बौंली को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सलीमुददीन हैड कानि. थाना बाटोदा ने तेजराम पुत्र गणेश, भागचन्द पुत्र बाबूलाल, मनराज पुत्र बाबूलाल निवासीयान बाटोदा थाना बाटोदा को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 

Police arrested 39 accused
सोहनलाल हैड कानि. थाना उदई मोड ने सुरज्या पुत्र हठीला निवासी बन्दरिया के बालाजी गंगापुर सिटी को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
मोहनलाल स.उ.नि. थाना मानटाउन स.मा. ने अजरुद्दीन पुत्र अनसार निवासी राजबाग कॉलोनी थाना कोतवाली जिला स.मा, इफ्कारुद्दीन पुत्र रुकरुद्दीन थाना कोतवाली जिला स.मा., इमरान पुत्र इसाक मोहम्मद निवासी राजबाग कॉलोनी थाना कोतवाली जिला स.मा., अबरार अली पुत्र सैय्यद रियासत अली निवासी राजबाग कॉलोनी शहर थाना कोतवाली जिला स.मा. फैजल पुत्र इफ्तिकार मोहम्मद निवासी राजबाग कॉलोनी थाना कोतवाली स.मा., पवन पुत्र मुलचन्द निवासी कोसरा थाना बहरावण्डा कला खण्डार स.मा. को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
फयाज खान हैड कानि. थाना सूरवाल ने टीकाराम पुत्र रामचन्द्र, सुरेश पुत्र रामचन्द्र निवासीयान सीनोली थाना सूरवाल को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

शराब पीकर उत्पात मचाते 12 आरोपी गिरफ्तार:-

रमेश कुमार तॅवर पु.नि. थानाधिकारी थाना गंगापुर सिटी ने हरिराम पुत्र रामजीलाल कोली निवासी नसिया कोलोनी गंगापुर सिटी, विशाल उर्फ लक्ष्मण पुत्र भरोसी निवासी बडा मोहल्ला गंगापुर सिटी, रामबाबू पुत्र बद्रीलाल निवासी अग्रवाल धर्मशाला के पीछे गगांपुर सिटी, हरीश पुत्र बद्रीलाल निवासी अग्रवाल धर्मशाला के पीछे गंगापुर सिटी, सचिन पुत्र नरेन्द्र निवासी संजय कोलोनी गंगापुर सिटी, मदन लाल पुत्र कजोडलाल कोली निवासी कोली पाडा रामदेव मन्दिर के पास गंगापुर सिटी, दिनेश कुमार पुत्र हीरालाल निवासी कोलीपाडा गंगापुर सिटी, विनोद कुमार पुत्र पूरण लाल निवासी गुरुद्वारा के पीछे रेल्वे स्टेशन के पास गंगापुर सिटी, मनीष कुमार पुत्र प्रेमचन्द निवासी नसिया कोलोनी गंगापुर सिटी, मनीष गर्ग पुत्र मदन मोहन गर्ग निवासी हीरालाल की मील गंगापुर सिटी, प्रधुमन गुप्ता पुत्र घूडमल गुप्ता निवासी शिवपुरी बी उदई मोड गंगापुर सिटी, राकेश पुत्र चमन लाला सिन्धी निवासी दशहरी मैदना मदीना मस्जिद के पास गंगापुर सिटी को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

सट्टा लगाते आरोपी 1 गिरफ्तार:-

अतरसिंह हैड कानि. थाना वजीरपुर स.मा. नें डालचंद उर्फ पण्डा पुत्र हरिलाल निवासी वजीरपुर थाना वजीरपुर को सट्टा लगाते हुये पाये जाने पर मय सट्टा उपकरण व 9250 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर 43/19 11/03/19 u/s 13 rpgo at 12.45 pm में थाना वजीरपुर पर दर्ज किया गया।

अवैध शराब बेचते 5 आरोपी गिरफ्तार:-

लक्ष्मण सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन स.मा. ने बनवारी पुत्र सीताराम खंगार निवासी आईएचएस कालोनी बजरिया स.मा. को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी आईएचएस काॅलोनी में शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 55 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरूद्व मु.न. 103/19 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट दिनांक 11/3/19 थाना मानटाउन स.मा. दर्ज किया गया ।
मीठालाल हैड कानि. थाना मानटाउन स.मा. ने रामसिंह यादव पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्रेन गोदाम रोड खटीक मोहल्ला बजरिया को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी मीट मण्डी बजरिया के पास में शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 48 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरूद्व मु.न. 104/19 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट दिनांक 11/3/19 थाना मानटाउन स.मा. दर्ज किया गया ।
गिर्राज प्रसाद हैड कानि. थाना रवांजना डुंगर ने राधेश्याम पुत्र रामकुंवार निवासी फिरोजपुरा थाना रवांजना डूंगर जिला स.मा. को अवैध अंग्रेजी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम फलोदी के पास में शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 41 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरूद्व मु.न. 45/19 धारा 19/54 EXCISE ACT थाना रवांजना डुंगर स.मा. दर्ज किया गया।
रामवीर सिंह हैड कानि. थाना रवांजना डुंगर ने खेमराज मीणा पुत्र रंगलाल निवासी बसो खुर्द थाना मलारना डूंगर को अवैध अंग्रेजी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम डुंगरी के पास में शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 93 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरूद्व मु.न. 88/19 धारा 19/54 अबकारी अधि. दिनांक 11/03/2019 थाना मलारना डुंगर स.मा. दर्ज किया गया।
महैश चन्द स.उ.नि. थाना गंगापुर सिटी ने विनोद पुत्र रामजीलाल निवासी संजय केालेानी गंगापुर सिटी को अवैध अंग्रेजी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम महु कलाॅ के पास में शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से अवैध देशी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरूद्व 117/19 us 19/54 Excise act थाना गंगापुर सिटी स.मा. दर्ज किया गया ।

दर्ज मुकदमात के 2 आरोपी गिरफ्तार:-

गिर्राज प्रसाद स.उ.नि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने राजेश कुमार मीना पुत्र रामस्वरूप मीना निवासी कावड थाना चौथ का बरवाड़ा, देवकिशन उर्फ पून्‍या पुत्र अर्जुन निवासी सुरवाल जिला सवाई माधोपुर को दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व थाने ने मु.नं. 218/18 धारा 323,341,147,332,353,379 IPC व 4/ 21 MMDR ACT मे दर्ज कराया था ।

1 वारन्टी गिरफ्तार:-

धर्मेन्द्र हैड कानि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने वारण्टी मजीद फर्फ वालाजी पुत्र राजू खां उर्फ राजूद्दीन निवासी इस्लामपुरा थाना चौथ का बरवाड़ा को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व आमदा गि. वारन्ट सरकार वनाम मजीद उर्फ वालाजी प्रकरण सं. 1086/16 ने वारण्ट जारी किया गया था।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Vikalp Times - Breaking News 8 August 2024

आज के मुख्य समाचार : Vikalp Times – Breaking News 8 अगस्त 2024

आज के मुख्य समाचार : Vikalp Times – Breaking News 8 अगस्त 2024  

Sawai Madhopur Police News Update 8 Aug 2024

अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, कबूली 79 चोरियां 

सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक जिलों …

Food License of 11 traders canceled in sawai madhopur

11 खाद्य व्यापारियों के लाइसेंस किए निरस्त

सवाई माधोपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सैम्पल सब स्टेंडर्ड पाए जाने पर …

Railways caught 46 ticketless passengers in express trains in kota sawai madhopur route

रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों में पकड़े 46 बेटिकट यात्री

रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों में पकड़े 46 बेटिकट यात्री     कोटा: रेलवे ने कोटा …

Vinesh Phogat disqualified from Paris Olympics

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित, नहीं खेल पाएंगी फाइनल

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) के फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !