शान्ति भंग के आरोप में 23 आरोपी गिरफ्तार:-
हरिमोहन स.उ.नि. थाना कोतवाली स.मा. ने हीरालाल पुत्र रामफूल निवासी जमूलखेडा थाना कोतवाली व दुसरे ने अपना नाम दिलखुश पुत्र बाबू निवासी खवा थाना कोतवाली स.मा. को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
संजय हैड कानि. थाना कोतवाली स.मा. ने इन्द्रजीत पुत्र भागीरथ मीना निवासी जीनापुर थाना कोतवाली को शांति भंग करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया।
हैमेन्द्रपाल हैड कानि. थाना मलारना डुंगर ने रुपनारायण पुत्र किशन लाल, रुपनारायण पुत्र श्रीचन्द निवासियान श्यामोली थाना मलारना डूंगर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दोलत सिंह हैड कानि. थााना बौंली ने कालूराम पुत्र मूलचंद निवासी जयलालपुरा थाना बौंली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
योगेन्द्र सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना उदई मोड ने ताराचन्द पुत्र लोहडेराम निवासी कैमला थाना नादौती जिला करौली, शिवम पुत्र राधेश्याम निवासी भरतून थाना सपोटरा जिला करौली, जीतूराम पुत्र परमोहन निवासी किशोरपुर थाना वजीरपुर, कुलवन्त पुत्र रमेश निवासी अंग्रवाल कर्मचारी कोलोनी जयपुर रोड़ बाईपास गंगापुर सिटी थाना उदई मोड, राजकुमार पुत्र शिवसिहं निवासी कैमरी खेडली थाना नादौती जिला करौली, गोविन्द पुत्र रामजीलाल निवासी कैमला थाना नादौती जिला करौली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
रामेश्वरप्रसाद स.उ.नि. थाना पिलोदा स.मा. ने घनश्याम पुत्र गुलाब, सियाराम पुत्र घनश्याम, श्यामलाल पुत्र श्री रामप्रसाद, चरणसिंह पुत्र गोरधन निवासीयान छोटी उदई थाना पीलौदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
महैश्वरलाल स.उ.नि. थाना बामनवास ने विजय पुत्र कल्लू निवासी सीतौड, लाल बहादूर पुत्र नाथूलाल निवासी सीतौड थाना बामनवास जिला स.मा. को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सोहनलाल हैड कानि. थाना उदई मोड ने पंकज पुत्र केशव निवासी कर्मचारी कोलोनी गंगापुर सिटी, डिम्पल पुत्र कुबेरचन्द निवासी कर्मचारी कोलोनी गंगापुर सिटी, अनूप कुमार पुत्र प्रहलाद निवासी अग्रसेन कोलोनी गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
रामसिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना मानटाउन स.मा. ने लोकेश पुत्र हरकेश मीना निवासी मीना कालोनी थाना मानटाउन स.मा., जितेन्द्र कुमार पुत्र कजोडमल मीना निवासी गम्भीरा थाना मलारना डूंगर स.मा., ब्रहम्देव पुत्र रामजीलाल मीना निवासी कावड थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
रामसिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना मानटाउन स.मा. ने ब्रहम्देव पुत्र रामजीलाल मीना निवासी कावड थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 2 आरोपी गिरफ्तार:-
रामसिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना मानटाउन स.मा. ने हरिमोहन पुत्र पृथ्वीराज मीना साल निवासी अजनोटी थाना सूरवाल स.मा., विजय सिंह पुत्र प्रेमराज मीना निवासी बडा गाँव कहार थाना मलारना डूंगर स.मा. को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया।
शराब पीकर उत्पात मचाते 2 आरोपी गिरफ्तार:-
रामसिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना मानटाउन स.मा. ने फूल सिंह पुत्र रामस्वरुप निवासी मीना कालोनी थाना मानटाउन स.मा. को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया।
2 वारंटी स्थाई गिरफ्तार:-
सोसाईलाल हैड कानि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने फरार वारंटी स्थाई वारंटी रामेश्वर पुत्र गेन्दीलाल निवासी जयसिंहपुरा थाना सदर दौसा, हरकेश पुत्र रामसहाय निवासी जगनेर नेहडी थाना रामगढ पचवारा दौसा को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियान के विरूद्व न्यायालय गंगापुर सिटी ने स्थाई वारन्ट सरकार वनाम रामेश्वर बगै. प्रकरण सं. 6/14 एफआईआर नं 107/14 धारा 136 विधुत अधि. में स्थाई वारंट जारी किया गया था।
1 वारन्टी गिरफ्तार:-
पुष्पेन्द्र सिंह हैड कानि. थाना गंगापुर सिटी स.मा. ने फरार वारंटी राजेन्द्र उर्फ राजु पुत्र बी.पी. सिंह निवासी महूकला गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियान के विरूद्व न्यायालय गंगापुर सिटी वारण्ट वारंट जारी किया गया था।
अवैध शराब बेचते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
रामसहाय स.उ.नि. थाना रवांजना डुंगर नें गोविन्द सिंह पुत्र जोहर सिंह निवासी कुश्तला थाना रवांजना डूुगर स.मा. को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम सरोवर ढाबा में शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस पर आरोपी के कब्जे से 51 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर विरूद्व मु.न. 65/19 दिनांक 3.4.19 धारा 19/54 आबकारी अधि. थाना रवांजना डुंगर स.मा. में दर्ज किया गया।
दर्ज मुकदमात के 8 आरोपी गिरफ्तार:-
भॅवर सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना सूरवाल ने गिर्राज पुत्र कस्तूरा निवासी कीरपुरा थाना सूरवाल को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियान के विरूद्व परिवादी CASE NO. 51/19 US 376,506,452 IPC, 3/4 POCSO ACT में थाना सूरवाल में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
जगदीश प्रसाद स.उ.नि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने प्रेमराज पुत्र रतिराम निवासी शेरसिंहपुरा थाना चौथ का बरवाड़ा को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियान के विरूद्व रामकिशन स.उ.नि. थाना चौथ का बरवाड़ा मु.नं. 61/19 धारा 279/336 IPC व 4/21 MMRD ACT 1957 दिनांक 03.04.19 समय 10.48 एएम में थाना चौथ का बरवाड़ा में अवैध बजरी परिवहन प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
प्रतापमल केडिया सी.ओ साहब गंगापुर सिटी ने विजयकुमार पुत्र नवल किशोर निवासी गढोरा थाना सिकन्दरा जिला दौसा, धर्मी पुत्र जगनलाल निवासी गढोरा थाना सिकन्दरा जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियान के विरूद्व परिवादी 31/19 धारा 363,366,376डी आईपीसी व 5/6 पोक्सो एक्ट दिनांक 02.04.19 में थाना गंगापुर सिटी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
राकेश कुमार उ.नि. थाना मलारना डुंगर स.मा. ने दिलराज पुत्र बृजमोहन, सत्यनारायण पुत्र बृजमोहन निवासियान शेषा थाना मलारना डूंगर को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियान के विरूद्व परिवादी मु.नं. 75/19 धारा 323,341,325,326,307,34 ता.हि. दिनांक 24.02.1में थाना मलारना डुंगर में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
दिनेश कुमार आरपीएस सीऔ शहर स.मा. ने किरोडी उर्फ रामअवतार पुत्र मोजीराम मीना निवासी भैंसखेडा थाना सूरवाल को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियान के विरूद्व परिवादी 295/18 u/s 307 ipc में थाना सूरवाल में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
डॉ. कृष्णा सामरिया आरपीएस (पी) वृताधिकारी शहर सवाई माधोपुर ने बन्टीलाल पुत्र भौंरीलाल निवासी देवली थाना बौली जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियान के विरूद्व परिवादी मु.न. 95/19 धारा 379 आईपीसी व 4/21 एम.एम.डी.आर. एक्ट दिनांक 4-4-19 में थाना सूरवाल में प्राथमिकी दर्ज करायी थी।