बहरावण्डा कलां थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी जयनारायण पुत्र बन्शी बैरवा, राधामोहन उर्फ मोहन पुत्र बन्शी बैरवा, हरगोविन्द उर्फ गोविन्द पुत्र बन्शी बैरवा एवं पांची पत्नी स्व. बन्शी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी डॉ. विवेक हरसाना ने बताया की सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्ष वर्धन अग्रवाला के निर्देशन व आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा एवं उप अधीक्षक वृत्त ग्रामीण जिला सवाई माधोपुर अनिल डोरिया के सुपरविजन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया की आरोपियों की गिरफ्तार हेतु टीम गठित कर 5 दिन से फरार आरोपी जयनारायण पुत्र बन्शी बैरवा, राधामोहन उर्फ मोहन पुत्र बन्शी बैरवा, हरगोविन्द उर्फ गोविन्द पुत्र बन्शी बैरवा एवं पांची पत्नी स्व. बन्शी समस्त निवासीयान पीलाडान्डा बहरावण्डा कलां को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी डॉ. विवेक हरसाना, सुनिल हेड कांस्टेबल, मोहनलाल हेड कांस्टेबल, महावीर कांस्टेबल, राजेश कांस्टेबल, गोविन्द कांस्टेबल, जगदीश कांस्टेबल एवं अमीलाल कांस्टेबल शामिल रहे।