जुआ खेलते 4 आरोपी गिरफ्तार
अब्दुल खालिक स.उ.नि. थाना कोतवाली सवाई माधोपुर ने विनोद सैनी पुत्र हनुमान प्रसाद सैनी निवासी हरसहायजी का कटला, दिनेश पुत्र चिरंजीलाल निवासी हरसहाय जी का कटला, अर्जुन पुत्र कल्याण रैगर निवासी जेजे क्वाटर मानटाउन, बहादुर पुत्र नरेन्द्र सिंह राजपूत निवासी गुलाब बाग सीमेन्ट फैक्ट्री मानटाउन को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियान गलता मन्दिर के पीछे शहर स.मा. में जुआ खेलते हुए पाये जाने पर आरोपियों को मय 52 ताश के पत्ते व 49500 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 202/2020 धारा 13 आरपीजीओ में थाना कोतवाली स.मा. पर दर्ज किया गया।