शराब पीकर वाहन चलाते 3 आरोपी गिरफ्तार:-
दशरथ लाल स.उ.नि. थाना बौंली ने सुरेश पुत्र अर्जुनलाल निवासी सोयला, रामकिशन स.उ.नि. थाना मलारना डूगर ने लालाराम उर्फ नन्दराम पुत्र मीठालाल निवासी बरनाला, रुपचन्द पुत्र उत्तम निवासी दोनायचा थाना मलारना डूंगर को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सट्टे की खाईवाली करतेे 2 आरोपी गिरफ्तार:-
मनीश शर्मा उ.नि. थानधिकारी थाना पीलोदा ने मानसिहं पुत्र सुगन निवासी पीलोदा को सट्टे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर मय सट्टा पर्ची व 1280 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 76/18 धारा 13 आरपीजीओ में थाना पीलोदा पर दर्ज किया गया। रविन्द्र हैड कानि. थाना कोतवाली ने अशोक पुत्र रामनिवास निवासी शतीश जिले भर से पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पेट्रोल पम्प के पास शहर स.मा. को सट्टे की खाईवाली करते हुये पाये जाने पर मय सट्टा पर्ची व 2130 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 464/18 धारा 13 आरपीजीओ में थाना कोतवाली स.मा. पर दर्ज किया गया।