शांति भंग करने के 3 आरोपी गिरफ्तार:-
रेवतसिंह हैड कानि. थाना गंगापुर सिटी ने चन्द्रभान पुत्र छोटेलाल निवासी घासमण्डी गंगापुर सिटी, हितेश पुत्र पन्नालाल निवासी नसिया कोलोनी गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
मुकेश हैड कानि. थाना सूरवाल ने मुरारीलाल निवासी लूलोज थाना सपोटरा जिला करौली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
जुआ खेलते 2 आरोपी गिरफ्तारः-
विनोद कुमार उ.नि. थानाधिकारी थाना बी.कलां ने पप्पू पुत्र बृजमोहन निवासी कुतलपुर थाना बी.कलां, मनीष पुत्र सीताराम प्रजापत निवासी बहरावण्डा कलां को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियान बस स्टेण्ड के पास बहरावण्डा कलां में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये पाये जाने पर आरोपियो को मय 52 ताश के पत्ते व 510 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.नं. 04/2020 धारा 13 आरपीजीओ में थाना बहरावण्डा कलाॅ पर दर्ज किया गया।