सवाई माधोपुर जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत पुलिस ने 5 आरोपियों को जिले भर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शांति भंग करने के 4 आरोपी और सत्ता लगाते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
शांति भंग करने के 4 आरोपी गिरफ्तार:-
सौरभ शर्मा पुत्र भगवान सहाय शर्मा निवासी श्याम वाटिका सवाई माधोपुर, विजयराम पुत्र रामलाल निवासी माणोली मलारना डूंगर हाल विज्ञान नगर किशनपुरिया की ढाणी सवाई माधोपुर, दिलखुश पुत्र बृजमोहन निवासी कांवड चौथ का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर एवं महावीर पुत्र माधोलाल निवासी चौथ का बरवाड़ा को गिरफ्तार किया गया।
सट्टा लगाते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
रामफूल पुत्र सुसरिया निवासी खेडला वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया।