सुधीर चौधरी पुलिस अधीक्षक सवाई मधोपुर के निर्देशन में वांछित अपराधियो की धरपकड़ हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत धर्मेन्द्र कुमार यादव अति. पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के सुपरविजन में सतीश वर्मा सीओ एसटीएससी के नेत़त्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 28/02/2020 को हितेन्द्र कुमार मीना जेईएएन जेवीवीएनएल बालेर मय राजस्व वसूली टीम के साथ ग्राम बाँगडदा खुर्द पहूच कर ग्राम में लगे सिंगल फेज ट्रांसफार्मर पर बकाया बिजली बिलो की वसूली हेतु ग्रामीणो को समझाईश की एवं बिल जमा नहीं कराने पर ट्रांसफार्मर खोलने लगे तो हरि पुत्र मूड्या गुर्जर, हेमराज पुत्र मट्टू गुर्जर, मुड्या पुत्र देवचन्द गुर्जर, कैलाश पुत्र बिहारी गुर्जर, राधे पुत्र छोट्या गुर्जर ने राजस्व वसूली टीम पर पत्थराव कर दिया। जिससे फीडर इन्चार्ज बहादुर सिहं, विकास यादव, हरिशंकर के पीठ पर चोट आई व सरकारी जीप आरजे 25 टीए 2613 का आगे का शीशा टुट गया। आदि पर मुकदमा न. 14/2020 धारा 143, 332, 353, 336 आईपीसी व 3 पीडीपीपी एक्टए व 3-2(VA) SC/ST ACT में थाना बहरावडा कलां पर दर्ज करवाया गया।
आज समय 2:30 पीएम पर प्रकरण हाजा के आरोपीयान हरि पुत्र मूलचंद निवासी बांगडदा खुर्द थाना बहरावडा कलां जिला सवाई माधोपुर, हेमराज पुत्र रामप्रसाद उर्फ मटटू निवासी बांगडदा खुर्द थाना बहरावडा कलां जिला सवाई माधोपुर, मूलचंद उर्फ मूडया पुत्र देव चंद निवासी बांगडदा खुर्द थाना बहरावडा कलां जिला सवाई माधोपुर, कैलाश पुत्र बिहारी लाल निवासी बांगडदा खुर्द थाना बहरावडा कलां जिला सवाई माधोपुर, राधे उर्फ राधेश्याम पुत्र छोटया उर्फ छोटेलाल निवासी बांगडदा खुर्द थाना बहरावडा कलां जिला सवाई माधोपुर को बाद तफतीश गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।