सुधीर चौधरी जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ एवं मादक प्रदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत धर्मेंद्र कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर, किशोरी लाल वृत्ताधिकारी वृत गंगापुर सिटी के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना गंगापुर सिटी दिग्विजय सिंह पु.नि. के नेतृत्व में मय टीम के महुखुर्द रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान मोटर साईकिल पर दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिनको पकड़ा एवं शक होने पर तलाशी ली गई।
नाम पता पूछा तो अपना नाम भरतलाल उर्फ भरतू पुत्र स्व. जीयालाल निवासी महुखुर्द थाना गंगापुर सिटी होना बताया जिसके पास से 40 फ्रॉम शुद्ध स्मैक तथा 1,36,000 रुपये नगद मिले जो की बेची हुई स्मैक के होना बताया एवं दूसरे ने रवि कुमार उर्फ लाल पुत्र रामकिशोर निवासी महुखुर्द थाना गंगापुर सिटी होना बताया जिसके कब्जे से 10 ग्राम शुद्ध स्मैक व एक मोटर साईकिल बरामद की गई। गंगापुर सिटी में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों की तादाद करीब 50 हजार से ज्यादा है। ये छात्र घर से दुर रहकर इस कस्बे में अध्ययन करते हैं। ऐसी स्थिति में युवाओं को अपने चंगुल में लेकर नशे की लत लगाने वाले समाज कंटको पर जिला पुलिस लगातार शिकंजा कसा जा रहा हैं।