Thursday , 22 May 2025
Breaking News

जिले भर में पुलिस ने किया 52 आरोपियों को गिरफ्तार

शांति भंग करने के 33 आरोपी गिरफ्तारः
विरेन्द्र सिंह उ.नि. थाना कोतवाली ने रामप्रसाद पुत्र रामनिवास मीना निवासी आकोदिया रवाजंना डूंगर, लोकेश पुत्र कैलाश मीना निवासी जनकपुर ढाणी खिलचीपुर, महेन्द्र पुत्र तुलसीराम हरिजन निवासी खिलचीपुर, नेमी चन्द हैड कानि. ने हरकेश पुत्र शंकर लाल गुर्जर निवासी आलनपुर, नवीन कुमार पुत्र मोहन लाल बैरवा निवासी रेल्वे कालोनी, छोटू लाल पुत्र राम निवास नाथ निवासी सुनारी, रमेश पुत्र फूल चन्द्र योगी निवासी सुनारी, वीर सिंह हैड कानि. थाना मानटउन ने राजकेश पुत्र बाबू लाल मीना, मदन सिंह हैड कानि. थाना रवाजंना डूंगर ने राजवीर पुत्र लडडू लाल, रामकेश पुत्र हाबूडया, बब्लू उर्फ अमर सिंह पुत्र रामहेत जाति गुर्जर निवासीयान कैलाशपुरी, रमेशपाल स.उ.नि. चौकी कुश्तला थाना रवाजंना डूंगर ने धर्मसिंह पुत्र रामबिलास गुर्जर निवासी रवांजना चौड़, राजू पुत्र बाबू लाल गुर्जर निवासी रवांजना चौड़, रामस्वरुप पुत्र पप्पू लाल गुर्जर निवासी मोड़क, राजेश खन्ना हैड कानि. थाना सूरवाल ने सुरेश पुत्र बिलास गुर्जर, जयसिंह पुत्र बिलास गुर्जर, हंसराज पुत्र अमरचन्द्र गुर्जर, मुलकराज पुत्र अमर चन्द गुर्जर निवासीयान रईथा खुर्द, माधो सिंह हैड कानि.थाना चौथ का बरवाडा ने मुकेश पुत्र प्रहलाद मीना निवासी लक्ष्मीपुरा बूंदी, धर्मेन्द्र सिंह हैड कानि. थाना बौंली ने श्रवण पुत्र किसन रेगर, रामकेश पुत्र किशन रेगर, मनराज पुत्र पूरण मल रेगर, छीतर पुत्र खेमा रेगर, रामप्रसाद पुत्र कालू जांगिड़, मोहरपाल पुत्र मंगलराम गुर्जर निवासीयान पटया बौंली, सोहन सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना पीलोदा ने राहूल पुत्र प्रेमराज मीना, राकेश पुत्र गोपाल मीना, नेतराम पुत्र रंग लाल मीना निवासीयान खिरखिडी सपोटरा, कमलेश पुत्र रामधन मीना निवासी चैनपुरा सपोटरा, बृजेन्द्र सिंह स.उ.नि. थाना मलारना डूंगर ने सफीक पुत्र गुलाब, गुलाब खां, मुस्ताक खान पुत्र शोबत अली निवासीयान मलारना चौड़, धारा सिंह पुत्र प्रभू लाल प्रजापत निवासी महेशरा बौंली, दिलखुश पुत्र गंगाधर मीना निवासी बगडी मण्डावरी जिला दौसा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

Police Arrest fiftytwo Accused

 

शराब पीकर वाहन चलाते 4 आरोपी गिरफ्तार:
शेलेन्द्र सिंह स.उ.नि. थाना मानटाउन ने गौरव सैनी पुत्र बद्री लाल सैनी निवासी बुन्दी, हंसराज पुत्र भागचन्द निवासी खीदरपुर, बलराम पुत्र मोरपाल मीना निवासी आटूण कलां, मुकेश कुमार उ.नि. थाना मानटाउन ने जयपाल पुत्र चंदीराम जाट निवासी गोरिट खेतडी जिला झुन्झुनू को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया।

शराब पीकर उत्पात मचाते 5 आरोपी गिरफ्तार:
शैलेन्द्र सिंह स.उ.नि. थाना मानटाउन ने कालूराम पुत्र किशन लाल बैरवा निवासी खीदरपुर, रामहेत पुत्र भागचन्द गुर्जर निवासी खिदरपुर, सुरेन्द्र सिंह पुत्र जगदीश प्रसाद मीना निवासी गुडा गोडमी झुन्झुनू, रामोतार पुत्र दयाराम मीना निवासी सुरवाल, शंकर पुत्र दुर्गालाल मीना निवासी आटूण कलां को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

सट्टा लगाते 2 आरोपी गिरफ्तार:
पप्पू लाल स.उ.नि. थाना मानटाउन ने मुकेश पुत्र राधेश्याम शर्मा निवासी हाउसिंग बोर्ड को सार्वजनिक स्थान बालाजी कटला बजरिया स.मा. में सट्टा लगाते हुए पाए जाने पर मय सट्टा उपकरण व 6125 रूपये नकद के गिरफ्तार कर मुकदमा नम्बर 250/18 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. में थाना मानटाउन पर दर्ज किया।
मीठा लाल हैड कानि. थाना मानटाउन ने रामसहाय पुत्र लटूर गुर्जर निवासी हिन्दवाड को सार्वजनिक स्थान जामा मस्जिद के सामने बजरिया में सट्टा लगाते पाए जाने पर मय सट्टा उपकरण व 1390 रुपये नकद के गिरफ्तार कर मुकदमा नम्बर 251/18 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. में थाना मानटाउन पर दर्ज किया गया।

दर्ज मुकदमात के 6 आरोपी गिरफ्तार:
नरेन्द्र कुमार शर्मा आर.पी.एस. वृताधिकारी वृत गंगापुर सिटी ने थाना वजीरपुर पर दर्ज मुकदमा नम्बर 132/18 धारा 376 डी. ता.हि. 3, 2 (5) एस.सी./एस.टी. एक्ट के तहत नरेश पुत्र बाबू लाल कोली निवासी बडोली थाना वजीरपुर को दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार किया।

2 वारंटी गिरफ्तार:
जगराम हैड कानि. थाना गंगापुर सिटी ने वारन्टी फिरदोस पुत्र नवाब खां निवासी लोको कालोनी गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध प्र0 सं0 153/14, 12/17 में न्यायालय गंगापुर सिटी के द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था।
इसी प्रकार चरण सिंह कानि. थाना बामनवास ने वारन्टी शेर सिंह पुत्र हरकेश मीना निवासी भावंरा बामनवास को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध प्र. सं. 210/13 न्यायालय जे.एम. कोर्ट के द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया था।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Tractor-trolley loaded with gravel collided with electric pole in bonli sawai madhopur

विद्युत पोल से टकराई अ*वैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली

विद्युत पोल से टकराई अ*वैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली     बौंली/सवाई माधोपुर: हवेली चौके …

Kotwali Police Sawai Madhopur News 20 May 25

अ*वैध हथ*कढ़ श*राब के साथ एक आरोपी गिर*फ्तार

अ*वैध हथ*कढ़ श*राब के साथ एक आरोपी गिर*फ्तार     सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर कोतवाली …

Fire Forest Office Khandar police sawai madhopur news 20 May 25

वन विभाग कार्यालय में आग लगाने वाले आरोपी को पकड़ा

वन विभाग कार्यालय में आग लगाने वाले आरोपी को पकड़ा     सवाई माधोपुर: खंडार …

Bamanwas Police Sawai Madhopur News 20 May 25

2 करोड़ रुपए का लोन दिलाने का ला*लच देकर 41 लाख रुपए ठ*गे

2 करोड़ रुपए का लोन दिलाने का ला*लच देकर 41 लाख रुपए ठ*गे     …

Fire broke out in a factory located in RICO Industrial Area gangapur city

रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान     सवाई …

Leave a Reply

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !