शांति भंग करने के 40 आरोपी गिरफ्तारः
राधेश्याम स.उ.नि. थाना खण्डार ने सोनू पुत्र गिर्राज मित्तल, गिर्राज पुत्र गुलाबचन्द मित्तल जातियान मित्तल वैश्य निवासी बैरावदा श्योपुर अनिल पुत्र कल्याण उर्फ कल्लू जाटव निवासी जेल के पीछे श्योपुर, अजीत सिंह स.उ.नि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने मोहम्मद जाकिर पुत्र अब्दुल रहमान साल निवासी बडी उदेई, शेलेन्द्र सिंह स.उ.नि. थाना मानटाउन ने कलेक्ट्रेट के पीछे से मुकेश कुमार पुत्र रामचन्द्र मीना निवासी निजामपुरा लालसोट हाल सरकारी क्वार्टर कलेक्ट्रेट के पीछे स.मा. रामबाबू स.उ.नि. थाना गंगापुर सिटी ने नन्दकिशोर पुत्र राधेश्याम जंगम, मनीष कुमार पुत्र नन्दकिशोर, रामावतार पुत्र राधेश्याम जंगम निवासीयान इन्द्रा मार्केट गंगापुर सिटी, नरेश कुमार स.उ.नि. थाना गंगापुर सिटी ने निज्जू खां पुत्र पप्पू खान तेली, साहिदा पत्नि निज्जू खां निवासीयान अबू बकर मस्जिद के पास उस्मान कोलोनी, रामसिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना चौथ का बरवाड़ा ने रितेश पुत्र गल्लया कंजर निवासी कंजर बस्ती, विनोद पुत्र राधेश्याम मेहरा निवासी बालाखेडा अन्ता बारां, मनीष पुत्र बालमुकन्द निवासी बालाखेडा अन्ता बारां, मोनू पुत्र बाबूलाल राणा निवासी मकान न. 226 झालाना डुगंरी कच्ची बस्ती जयपुर, राजेश पुत्र प्रहलाद वर्मा निवासी मकान न. ई 48 झालाना डुगंरी पक्की बस्ती जयपुर, विरेन्द्र सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन श्याम सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी जखोदा मण्डरायल करौली, लवकुश पुत्र कमल सिंह निवासी हिम्मतपुरा थाना आहोर जिला भिण्ड मध्य प्रदेश, दिलशाद पुत्र फारूख खांन निवासी गोगोर, अजीत सिंह पुत्र नत्था सिंह जाट निवासी खेडा भेदा मालाखेडा, रामकल्याण पुत्र राजाराम मीना निवासी सायदाबाद अलीगढ, रघुराज पुत्र आशाराम तौमर निवासी बावडीपुरा श्योनिय मुरैना मध्य प्रदेश, नन्द कुमार पुत्र रामाधर चौहान, दिलीप पुत्र रामाधर चौहान, रतनु उर्फ रतनराज पुत्र देवराज चौहान 32/184 निवासीयान सीमेन्ट फैक्ट्री साहुनगर, सतीश पुत्र परमान्द महावर निवासी गौशाला सीमेन्ट फैक्ट्री साहुनगर, प्यारा सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी प्लाट न. 217/368 सीमेन्ट फैक्ट्री साहुनगर, सुधीर पुत्र अरूण कुमार निवासी सीमेन्ट फैक्ट्री साहुनगर मनीश पुत्र दिलीप सिंह निवासी सीमेन्ट फैक्ट्री साहूनगर, दिनेश पुत्र जगदीश बैरवा निवासी सीमेन्ट फैक्ट्री साहुनगर, दिनेश पुत्र दिलीप सिंह राजपूत निवासी सीमेन्ट फैक्ट्री साहुनगर, खेमू पुत्र शेर बहादुर नेपाली निवासी दुर्गा मन्दिर सीमेन्ट फैक्ट्री, बच्चुसिंह हैड कानि. थाना बौंली ने मोहनलाल पुत्र प्रभुलाल, पुखराज पुत्र प्रभूलाल, छीतर पुत्र श्रीया, रामराय पुत्र छीतर निवासी बागडौली बौंली कंवरपाल पुत्र मिठालाल गुर्जर निवासी सोमवास बौंली को, नौसाद हैड कानि. थाना बामनवास ने राहुल पुत्र सीताराम मीना निवासी चादनहोली बाटोदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
शराब पीकर वाहन चलाते 4 आरोपी गिरफ्तार:
भवंर सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना सूरवाल ने चिरंजी पुत्र केसरलाल माली निवासी भगवतगढ, गजानन्द उ.नि. थानाधिकारी थाना रवांजना डुगंर ने अशोक पुत्र मांगी लाल बैरवा निवासी फलोदी टोडरा, लालचन्द हैड. कानि. थाना मलारना डूगंर ने मोहनसिंह पुत्र रामसिंह राजपूत निवासी मलारना चौड़, अजीत सिंह स.उ.नि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने भवानी सिंह पुत्र सुभाष चन्द गुर्जर निवासी चिरावण्डा थाना गढमोरा करौली को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर उत्पात मचाते 5 आरोपी गिरफ्तार:
अजीत सिंह स.उ.नि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने रामकेश पुत्र रामकिशन रैगर निवासी सलारपुर, घनश्याम पुत्र रामगोपाल रैगर निवासी सलेमपुर, मनोज पुत्र लीलाराम माली निवासी वार्ड न. 4 मिर्जापुर, शेलेन्द्र सिंह स.उ.नि. थाना मानटाउन ने लक्ष्मण सिंह पुत्र प्रभूलाल गुर्जर निवासी महूकलां गंगापुर सिटी हाल कानि. चालक नं. 530 पुलिस लाईन स.मा. को शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया।
ध्वनि प्रदूषण करने के 03 आरोपी गिरफ्तारः
विरेन्द्र सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन ने इरफान पुत्र हजारी खान निवासी अम्बेडकर कॉलोनी धमूण रोड खेरदा को तेज आवाज में डेकमशीन स्पीकर बजानें के आरोप में गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी ज्योति नर्सिग होम के सामने से तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजा रहा था जिस पर आरोपी के विरुद्ध ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत मु.न. 266/18 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में थाना मानटाउन पर दर्ज कर डेक मशीन, स्पीकर मय मैमोरी कार्ड के जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। हेमन्त शर्मा ह़ैड कानि. थाना मानटाउन ने लालचन्द पुत्र माधोलाल माली निवासी जगरा गणेश पीपली शहर को तेज आवाज में डेकमशीन स्पीकर बजाने के आरोप में गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी बाबा टी स्टाल पर तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजा रहा था जिस पर आरोपी के विरुद्ध ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत मु.न. 267/18 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में थाना मानटाउन पर दर्ज कर डेक मशीन, स्पीकर मय मैमोरी कार्ड के जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। इसी प्रकार फैयाज खांन ह़ैड कानि. थाना सूरवाल ने हरिकेश पुत्र प्रहलाद मीना निवासी जडावता को तेज आवाज में डेकमशीन स्पीकर बजानें के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी थाने के सामने से तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजा कर जा रहा था। जिस पर आरोपी के विरुद्ध ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत मु.न. 174/18 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में थाना सूरवाल पर दर्ज कर डेक मशीन, स्पीकर मय मैमोरी कार्ड के जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
सट्टा लगाते 02 आरोपी गिरफ्तार:
मदन लाल हैड कानि. थाना मानटाउन नें जामा मस्जिद के सामने बजरिया स.मा. से आलमगीर पुत्र मन्जूर अली निवासी नई बस्ती खटुपुरा को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लगाते हुये पाये जाने पर मय सट्टा उपकरण व 2450 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.न. 270/18 धारा 13 RPGO में थाना मानटाउन पर दर्ज किय। इसी प्रकार विरेन्द्र सिंह हैड कानि. थाना मानटाउन ने सीमेन्ट फैक्ट्री चौराहा से मोहन सिंह पुत्र मदन सिंह राजपूत निवासी साहूनगर गौशाला के पास सीमेन्ट फैक्ट्री को सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लगाते हुये पाये जाने पर मय सट्टा उपकरण व 1550रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर मु.न. 217/18 धारा 13 RPGO में थाना मानटाउन पर दर्ज किया।
अवैध शराब बेचते आरोपी 1 गिरफ्तार:
श्रीराम हैड कानि. थाना वजीरपुर नें रमेश पुत्र वालजी मीना निवासी मेडी वजीरपुर को अवैध देशी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी हरीपरा मेंडी के पास अवैध देशी शराब बेचते पाया गया जिससे लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जबाब नही दिया। जिस पर आरोपी के कब्जे से 46 पव्वा अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्व मु.न. 142/18 u/s 19/54 ex act में थाना वजीरपुर पर दर्ज किया गया।
अवैध देशी कट्टा सहित 1 आरोपी गिरफ्तार:
संत सिंह स.उ.नि. थाना वजीरपुर ने मनोज पुत्र सूका मीना निवासी मेडी थाना वजीरपुर को अवैध देशी कट्टा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी न्यु हैवन पब्लिक गार्डन स्कुल के सामने मेडी के पास अवैध हथियार देशी कट्टा के सहित घुम रहा था। जिस पर आरोपी से लाइसेंस बाबत् पूछा तो संतोषजनक जबाब नही दिया जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना वजीरपुर पर मु.न. 140/18 u/s 4/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर गिरफ्तार किया।