शांति भंग करने के 2 आरोपी गिरफ्तार:-
नौशाद खान हैड कानि. थाना सदर गंगापुर सिटी ने गोविन्द सिंह पुत्र बजरंग लाल निवासी बडी उदई थाना सदर गंगापुर सिटी, श्याम सिंह पुत्र हजारी लाल निवासी बडी उदई थाना सदर गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
सट्टा लगाते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
शिवचरण हैड कानि. थाना पीलौदा ने केशव पुत्र रामफल निवासी छाण थाना पीलौदा को सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि मुलजिम सार्वजनिक स्थान पर रूपयों का दाव लगाकर सट्टा खेल रहा था। जिस पर आरोपी से सट्टा उपकरण व 1100 रु सट्टा राशि जप्त कर गिरफ्तार किया गया व मु.नं. 01/20 13 RPGO में थाना पीलौदा पर दर्ज किया गया।
ध्वनि प्रदूषण का 1 आरोपी गिरफ्तार:-
रूपसिंह स.उ.नि. थाना बामनवास ने सुमन सिंह पुत्र बाबूलाल निवासी कुनकटा कलां थाना सदर गंगापुर सिटी को ध्वनि प्रदूषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि मुलजिम टैक्टर में लगी डेक मशीन में तेज आवाज में गाने बजा रहा था थाना बामनवास पर मु.नं> 04/2020 धारा 4/6 आरएनसीएक्ट में दर्ज किया गया था।
2 वारंटी गिरफ्तार:-
मदनलाल हैड कानि. थाना मानटाउन ने फरार वारंटी कमलेश पुत्र जयप्रकाश निवासी मानपुर जिला श्योपुर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व सरकार बनाम कमलेश कोर्ट केश नम्बर 491/17 न्यायालय सीजेएम सवाई माधोपुर में गिरफ्तारी वारन्ट जारी किया गया था।
अब्दुल खालिक स.उ.नि. थाना कोतवाली ने फरार वारंटी सीताराम पुत्र मौहन लाल नामा निवासी शहर स.मा. को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व 198/18 एसीजेएम स.मा. में गिरफ्तारी वारन्ट जारी किया गया था।