जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने अलग – अलग मामलों में आज मंगलवार को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की ओमपाल सिंह पुत्र बीकासिंह निवासी सीमेन्ट फैक्ट्री सवाई माधोपुर, भरत पुत्र बसंतीलाल निवासी डीडवाना थाना लालसोट जिला दौसा, महेश पुत्र सत्यनारायण निवासी लालपुरा थाना लालसोटजिला दौसा, कमलेश पुत्र प्रसादी निवासी बिनेगा थाना पीलौदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य मामलों में वांछित आरोपी फराज पुत्र फैयाज खान निवासी जामा मस्जिद के पास खिरनी बौंली को गिरफ्तार किया गया। शराब पीकर वाहन चलाते महावीर पुत्र गिर्राज निवासी छाण थाना खण्डार को गिरफ्तार किया गया।