जिला मुख्यालय की मानटाउन थाना पुलिस ने राजस्थान राज्य भण्डार निगम के गोदाम से उड़द व चना की चोरी करने के आरोप में 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 27 कट्टे उड़द व 6 कट्टे चना बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रमेश चन्द स.उ.नि. थाना मानटाउन ने गोदाम 2सी राज. राज्य भण्डारगृह, आईएचएस कोलोनी थाना मानटाउन से 27 कट्टे उड़द व 4 कट्टे चने चोरी करने के आरोप में बहादुर उर्फ कटप्पा पुत्र नरेन्द्र सिंह राजपूत निवासी जीजी क्वार्टर गुलाब बाग, रिंकू पुत्र जयनारायण महावर, रवि कुमार पुत्र मदनलाल खटीक, राजू पुत्र रतनलाल माली, राजा पुत्र रामजीलाल महावर निवासी दुर्गा मन्दिर के पास झुग्गी सीमेन्ट फैक्ट्री तथा विजय मीना उर्फ पिन्टू उर्फ भूरा पुत्र रमेश मीना निवासी क्वार्टर नं. 202/202 सीमेन्ट फैक्ट्री को गिरफ्तार कर 27 कट्टे उड़द व 4 कट्टे चने के बरामद किये गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विक्रान्त कुमार सिंह वरिष्ठ भण्डार प्रबन्धक राज. राज्य भण्डारगृह सवाई माधोपुर ने 15 मई को मु.नं. 101/2020 धारा 457, 380 ता.हि. में थाना मानटाउन पर अज्ञात मुल्जिमानों के खिलाफ 27 कट्टे उड़द व 4 कट्टे चने के चोरी कर ले जाने के संबंध में दर्ज कराया था।