शांति भंग करने के 3 आरोपी गिरफ्तार:-
इकरार अहमद हैड कानि. थाना मानटाउन ने सोहन पुत्र नन्दा निवासी हम्मीरपुर थाना टोडारायसिंह जिला टोक, सुनील वैष्णव पुत्र बजरंग लाल निवासी हम्मीरपुर थाना टोडारायसिंह जिला टोक, मनोज गुर्जर पुत्र सेवाराम निवासी टोडारायसिंह जिला टोंक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 2 गिरफ्तार:-
इकरार अहमद हैड कानि. थाना मानटाउन स.मा. ने प्रदीप पुत्र शंकर लाल निवासी हम्मीरपुर थाना टोडारायसिंह जिला टोंक व अर्पीत पारीक पुत्र रमेश कुमार पारीक निवासी 220 विश्वकर्मा नगर महारानी फार्म हाउस थाना शिप्रापथ जिला जयपुर को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
2 वारन्टी गिरफ्तार:-
जगदीश प्रसाद स.उ.नि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने सत्यनारायण पुत्र शिवदयाल सोनी निवासी शिवाड थाना चौथ का बरवाड़ा को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व ए.सी.जे.एम. कोर्ट सवाई माधोपुर ने गिरफ्तारी वारण्ट प्रकरण संख्या 283/16 मे वारण्ट जारी किया गया था।
जगदीश प्रसाद स.उ.नि. थाना चौथ का बरवाड़ा ने विजय सोनी पुत्र शिवदयाल सोनी निवासी शिवाड थाना चौथ का बरवाड़ा को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्व ए.सी.जे.एम. कोर्ट सवाई माधोपुर ने गिरफ्तारी वारण्ट प्रकरण संख्या 538/16 मे वारण्ट जारी किया गया था।