जिले भर से पुलिस ने विभिन्न मामलों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाते विकास पुत्र रामकरण, स्थाई वारंटी के आरोपी सुनील उर्फ करन पुत्र रामसहाय एवं मुनासिव पुत्र शहादत अली, ध्वनि प्रदूषण में प्रभुलाल पुत्र लादूराम, अपराधियों का महिमामण्डन करने पर लोकेश कुमार पुत्र रमेश चन्द एवं 7 साल से फरार 2 आरोपी मौजीराम पुत्र हरनाथ एवं बदरी पुत्र मांगी लाल को गिरफ्तार किया है।
सूरवाल थाना पुलिस ने एक साल से फरार स्थायी वारण्टी को गिरफ्तार किया है। सूरवाल थानाधिकारी राजेन्द्र गिरी के अनुसार पिछले करीब एक साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी सुनील उर्फ करन पुत्र रामसहाय निवासी सवांसा हाल निवासी सरस्वती कॉलोनी लालसोट जिला दौसा को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी राजेन्द्र गिरी, धर्मेन्द्र हेड कांस्टेबल, मुकेश कांस्टेबल एवं कृष्ण कुमार कांस्टेबल शामिल रहे।
इसी प्रकार मित्रपुरा थाना पुलिस अलग अलग मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ने शराब पीकर वाहन चलाते एक व्यक्ति, ध्वनि प्रदूषण के एक व्यक्ति व अपराधियों का महिमामण्डन करने पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी श्रीकिशन के अनुसार पुलिस ने विकास पुत्र रामकरण निवासी जैतपुरा सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने बाइक के कागज नहीं मिलने पर बाइक को भी एमवी एक्ट में जब्त किया गया। इसी प्रकार ध्वनि प्रदूषण करते हुए पिकअप में ड़ेक मशीन लगाकर लाउडस्पीकर से तेज आवाज में गाने बजाने पर प्रभुलाल पुत्र लादूराम निवासी सूरजपुरा रामगढ़ पचवारा जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार अपराधियों का महिमामण्डन करने पर लोकेश कुमार पुत्र रमेश चन्द निवासी तालाब की ढाणी मित्रपुरा को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी श्रीकिशन, सहायक उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद, शीशराम कांस्टेबल, रामकुमार कांस्टेबल, फकरुद्दीन हेड कांस्टेबल, धारासिंह कांस्टेबल, सीताराम कांस्टेबल एवं हुकमाराम कांस्टेबल शामिल रहे।
इसी प्रकार बौंली थाना पुलिस ने 7 साल से फरार 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कुसुमलता के अनुसार वांछित आरोपी मौजीराम पुत्र हरनाथ निवासी महेशरा बौंली एवं बदरी पुत्र मांगी लाल निवासी महेशरा बौंली गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी कुसुमलता, सहायक उप निरीक्षक दौलत सिंह, शिवपाल सिंह हेड कांस्टेबल, रामभजन कांस्टेबल, महेन्द्र कांस्टेबल, गंगाराम एवं अशोक बिशनोई कांस्टेबल शामिल रहे।
इसी प्रकार मलारना डूंगर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का स्थायी एक वारण्टी को गिरफ्तार किया है। सवाई माधोपुर जिला पुलिस अदीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि गत सितम्बर 2021 में ग्राम पीलवा नदी में दो पक्षों में हुए झगड़े में हत्या के प्रयास में वांछित स्थायी वारण्टी मुनासिव पुत्र शहादत अली निवासी पिलवा नदी मलारना डूंगर गिरफ्तार किया है।