शांति भंग करने के 6 आरोपी गिरफ्तारः-
टीनू सोगरवाल थानाधिकारी थाना चौथ का बरवाड़ा ने रामखिलाडी पुत्र कजोड निवासी गिरधरपुरा, विजय सिहं उर्फ महदास पुत्र श्योजी निवासी गिरधरपुरा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार पुरुषोत्तम हैड कांस्टेबल थाना चौथ का बरवाड़ा ने अभिषेक पुत्र रामप्रसाद निवासी बरौनी थाना बरौनी जिला टोंक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार रामसहाय सहायक उपनिरीक्षक थाना कोतवाली सवाई माधोपुर ने अजय पुत्र सुरेश निवासी आलनपुर सवाई माधोपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मेघराज हैड कांस्टेबल थाना खण्डार ने गोपाल पुत्र रामकुंवार निवासी मेई खुर्द को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार जगदीश हैड कांस्टेबल थाना पीलौदा ने सचिन पुत्र राधेश्याम मीना निवासी नयागांव को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब बेचते 1 आरोपी गिरफ्तारः-
मोहन लाल हैड कांस्टेबल थाना सूरवाल ने जितेन्द्र पुत्र मथुरालाल निवासी श्यामोता थाना सूरवाल को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी श्यामोता रोड़ पर शराब बेचते हुए पाया गया जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 60 बोतल अग्रेंजी शराब की जप्त कर एक्साइज एक्ट में थाना सूरवाल पर प्रकरण दर्ज किया गया।