जिले भर से पुलिस ने विभिन्न मामलों में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शांति भंग में शरीफ पुत्र नसरुदीन, आसिफ खान पुत्र निजामुदीन एवं सरीफ खान पुत्र नसरुदीन खान, रिकूं पुत्र ओमप्रकाश, बलराम पुत्र बिहारी लाल, मुकेश पुत्र काडूराम एवं परशूराम पुत्र बिहारी लाल एवं धूम्रपान सामग्री बेचते मयूर नगरिया पुत्र गजेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाए जाने हेतु अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत जिले की अलग – अलग थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
मलारना डूंगर थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मलारना डूंगर थानाधिकारी राजकुमार के पुलिस ने शरीफ पुत्र नसरुदीन, आसिफ खान पुत्र निजामुदीन एवं सरीफ खान पुत्र नसरुदीन खान समस्त निवासीयान रसूलपुरा, सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी राजकुमार, राकेश कुमार हेड कांस्टेबल, विनोद कुमार कांस्टेबल, सीताराम कांस्टेबल एवं बृजमोहन कांस्टेबल मौजूद रहे।
इसी प्रकार पीलोदा थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पीलोदा थानाधिकारी फत्तेलाल के अनुसार पुलिस ने रिकूं पुत्र ओमप्रकाश जाटव निवासी मौहचा का पुरा पीलोदा को मौहचा का पुरा से गिरफतार किया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में रामबाबू हेड कांस्टेबल, रामबाबू कांस्टेबल एवं मुकेश कांस्टेबल शामिल रहे।
इसी प्रकार बाटोदा थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। बाटोदा थानाधिकारी रामकेश मीना के अनुसारपुलिस ने बलराम पुत्र बिहारी लाल निवासी बाटोदा, मुकेश पुत्र काडूराम निवासी बाटोदा एवं परशूराम पुत्र बिहारी लाल निवासी बाटोदा को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी रामकेश मीना, मुस्ताक हेड कांस्टेबल, समय सिंह कांस्टेबल एवं मुकेश कांस्टेबल शामिल रहे।
इसी प्रकार मानटाउन थाना पुलिस ने कोचिंग सेन्टर के पास धुम्रपान सामग्री बेचते एक व्यक्ति को गिरफतार किया है। थानाधिकारी मानटाउन सुनील कुमार के अनुसार कोचिंग सेन्टर बाल मन्दिर कॉलोनी के सामने से 100 मीटर की परिधि के अन्दर धूम्रपान सामग्री बेचते मयूर नगरिया पुत्र गजेन्द्र कुमार निवासी बाल मन्दिर कॉलोनी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से धुम्रपान सामग्री सिगरेट, बीडी, गुटका व तम्बाकु पाउच जप्त किये गये है। इस दौरान अमर सिंह उप निरीक्षक (प्रोबेशनर), प्रेमचन्द हेड कांस्टेबल, संदीप सिंह कांस्टेबल शामिल रहे।