शांति भंग के आरोप में 7 आरोपी गिरफ्तार:-
किरोडीलाल स.उ.नि. थाना उदई मोड ने केशरिया पुत्र सुन्दर लाल निवासी छाबा की बगीची थाना कोतवाली गंगापुर सिटी, प्रतापसिंह पुत्र हरिचरण निवासी महू कला गंगापुर सिटी, आरिफ खान पुत्र शब्बीर खान निवासी गंगापुर सिटी, रामकेश पुत्र फूलसिंह निवासी महू कला गंगापुर सिटी, गोपाल सैनी पुत्र श्रीफूल निवासी बन्दरपुरा थाना कोतवाली गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
संतसिंह स.उ.नि. थाना मलारना डूंगर ने खुर्शीद अली पुत्र मकसूद निवासी सूरवाल, रामलाल पुत्र लड्डू लाल निवासी मलारना स्टेशन थाना मलारना डूंगर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात का 1 आरोपी गिरफ्तार:-
राकेश राजोरा सीओ ग्रामीण स.मा. ने विष्णु पुत्र हीरालाल निवासी बाढ मच्छीपुरा थाना सदर गंगापुर सिटी थाना बौंली को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना बौंली पर मुकदमा नं. 350/2019 धारा 364, 302, 201 आईपीसी में दर्ज किया गया था।