शांति भंग करने के आरोप में 3 आरोपी गिरफ्तारः-
दीपक कुमार हैड कांस्टेबल थाना चौथ का बरवाड़ा ने सौभाग्य प्रसाद पुत्र मोजीराम निवासी जौला को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार ईकबाल खुर्शीद सहायक उपनिरीक्षक थाना सूरवाल ने रामराज मीना पुत्र रामजी लाल निवासी अजनोटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार जगदीश प्रसाद सहायक उपनिरीक्षक थाना सदर गंगापुर सिटी ने शाहिद पुत्र मकसुद निवासी धनोली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात के 3 आरोपी गिरफ्तारः-
बाबूदीन सहायक उपनिरीक्षक थाना चौथ का बरवाड़ा ने रणवीर पुत्र गिर्राज निवासी उखलाना थाना अलीगढ़ को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना चौथ का बरवाड़ा पर आईपीसी एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज किया गया था।
इसी प्रकार जगदीश प्रसाद सहायक उपनिरीक्षक थाना सदर गंगापुर सिटी ने इनाम पुत्र फजरू निवासी बहतेड़, जाकिर बैग पुत्र वहीद बैग निवासी बहतेड़ को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपियों के विरूद्ध थाना सदर गंगापुर सिटी पर आईपीसी व एमएमडीआर एक्ट में अलग-अलग प्रकरण दर्ज किये गये थे।
ध्वनि प्रदूषण करने के 2 आरोपी गिरफ्तार:-
हरसुख सहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने लक्ष्मीनारायण पुत्र गिर्राज निवासी पुसोदा को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान थाना मानटाउन के सामने तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना मानटाउन पर आरएनसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।
रामवतार सहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने कमलेश पुत्र जुगराज निवासी कुश्तला को ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सार्वजनिक स्थान खेरदा ब्रिज के पास तेज आवाज में डेक मशीन बजाते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय डेक मशीन, स्पीकर व मैमोरी कार्ड के गिरफ्तार कर थाना मानटाउन पर आरएनसी एक्ट में प्रकरण किया गया।