शांति भंग करने के 2 आरोपी गिरफ्तारः-
पप्पूलाल सहायक उपनिरीक्षक थाना रवांजना डूंगर ने कानसिंह उर्फ कान्जी पुत्र देवीसिंह निवासी बंजारो की ढाणी पांचोलास को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार छोटेलाल हैड कांस्टेबल थाना पीलौदा ने पप्पू पुत्र बाबूलाल निवासी रेन्डायल गुर्जर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दर्ज मुकदमात के 4 आरोपी गिरफ्तारः-
शिवचरण उपनिरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने धर्मेन्द्र पुत्र राधे निवासी महूकलां, शाहरुख पुत्र शफी मोहम्मद निवासी लोको कॉलोनी गंगापुर सिटी, कपिल पुत्र महेन्द्र कुमार शर्मा निवासी नसियां कॉलोनी राम मन्दिर के पास गंगापुर सिटी को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि आरोपियों के विरूद्ध थाना गंगापुर सिटी पर मामला दर्ज किया गया था। इसी प्रकार अनिल डोरिया वृताधिकारी वृत ग्रामीण सवाई माधोपुर ने उमाशंकर उर्फ भोला पुत्र पुखराज निवासी चौड़ा गांव थाना सपोटरा जिला करौली हाल मकान सांगानेर जयपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना चौथ का बरवाड़ा पर आईपीसी व 3-2 (वीए)एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया था।
अवैध देशी शराब ले जाते व बेचते 2 आरोपी गिरफ्तारः-
धनराज एएसआई थाना सदर गंगापुर सिटी ने सबदर पुत्र फिरोज निवासी उदेई कलां को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी उदेई कलां पेट्रोल पम्प से आगे पुलिया के पास में अवैध शराब ले जाते हुए पाया गया जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 142 पव्वे देशी शराब के जप्त कर एक्साइज एक्ट में थाना सदर गंगापुर सिटी पर प्रकरण दर्ज किया गया। इसी प्रकार जगदीश प्रसाद एएसआई थाना सदर गंगापुर सिटी ने कैलाश चन्द पुत्र हरी लाल निवासी जाटव बस्ती मिर्जापुर को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी अम्बेडकर धर्मशाला के पास में शराब बेचते हुए पाया गया जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 65 पव्वे देशी शराब के जप्त कर एक्साइज एक्ट में थाना सदर गंगापुर सिटी पर प्रकरण दर्ज किया गया।