शांति भंग करने के 5 आरोपी गिरफ्तारः-
राधेश्याम सहायक उपनिरीक्षक थाना रवांजना डूंगर ने रामराज पुत्र लड्डु निवासी नाथ मण्डी लहसोड़ा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार प्रकाश चन्द हैड कांस्टेबल थाना वजीरपुर ने राजवीर पुत्र भंवरसिंह निवासी फुलवाड़ा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मुरारी लाल हैड कांस्टेबल थाना उदेई मोड़ ने वीरसिंह गुर्जर पुत्र जनकसिंह निवासी नयाबास थाना नादोती जिला करौली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार राजेश सिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना बामनवास ने भरोसी लाल पुत्र हरकेश निवासी मिर्जापुर थाना लालसोट, रिंकू कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी बामनवास पट्टी कलां को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
रामचरण हैड कांस्टेबल थाना मलारना डूंगर ने दोडो पुत्र कल्याण निवासी बिलोली मलारना डूंगर को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब ले जाते हुए 1 आरोपी गिरफ्तारः-
धनराज सहायक उपनिरीक्षक थाना सदर गंगापुर सिटी ने देवी सिंह पुत्र लच्छीराम निवासी सलेमपुर को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी धूधेश्वर रोड़ पर अवैध शराब ले जाते हुआ पाया गया जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 52 पव्वे अवैध शराब के जप्त कर एक्साइज एक्ट में थाना सदर गंगापुर सिटी पर प्रकरण दर्ज किया गया।
शराब पीकर उत्पात मचाते 1 आरोपी गिरफ्तार:-
थानसिह हैड कांस्टेबल थाना उदेई मोड़ ने प्रमोद अग्रवाल पुत्र प्रहलाद अग्रवाल निवासी आदर्श नगर गंगापुर सिटी थाना उदेई मोड़ को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।