जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने अलग – अलग मामलों में आज रविवार को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया की सोयब खान पु्त्र मुस्ताक अहमद निवासी सूरवाल सवाई माधोपुर, बृजमोहन पुत्र जमनालाल निवासी चौरु थाना अलीगढ़ जिला टोंक, नन्दकिशोर ब्राह्मण पुत्र हरिप्रसाद निवासी चूली गेट गंगापुर सिटी, दुर्गेश लखेरा पुत्र ओमप्रकाश निवासी चौथ माता मंदिर के पास मिश्र मोहल्ला गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकदमों व अन्य में वांछित आरोपी राजेन्द्र पुत्र रामप्रसाद निवासी इच्छना खेडली मानपुर श्योपुर एमपी, विष्णु मीना पुत्र छीतर लाल निवासी भावता मीणाओं की ढाणी निवाई जिला टोंक, ऋषिकेश मीना उर्फ काडा पुत्र श्रीलाल निवासी बामनवास पट्टीकलां सवाई माधोपुर, महेन्द्र जोगी पुत्र कालूराम जोगी निवासी छोटी उदेई पीलोदा को गिरफ्तार किया गया।
सवाई माधोपुर जिले का सबसे अग्रणी कपड़े का शोरूम
क्लब फॉक्स सवाई माधोपुर की दूसरी वर्षगांठ पर शानदार एवं आकषर्क ऑफर
जहां आपको मिलेंगे 2 कपड़े की कीमत में 7 कपड़े वो भी 10% की अतिरिक्त छूट पर
इसके अलावा एक कपड़े की कीमत में ले जा सकते है 3 कपड़े
क्लब फॉक्स स्टोर से आप शर्ट्स, टी-शर्ट्स, जीन्स, ट्रॉजर्स, लोवर्स, शॉर्ट्स इत्यादि कपड़े की खरीद कर सकते है।
ऑफर अवधि:- 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :- 9929421787/7014585283
पता :-प्लाट नं. 15, लाला ट्रेड्स के पास, मंडी रोड़ सवाई माधोपुर