मानटाउन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज बुधवार को 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार थाना मानटाउन इलाका में मंगलवार की रात्रि को एक पक्ष के आजाद मीना द्वारा अपने साथियों के साथ पुरानी रंजिश के चलते दुसरे पक्ष के विकास मीना के घुडासी रोड़ खैरदा रोड़ पर गाड़ी से टक्कर मारने का प्रयास किया गया था।
विकास मीना ने अपनी मोटरसाइकिल मौके ही पर छोड़ भागकर जान बचाई जिसकी मोटरसाइकिल आरोपी आजाद मीना तथा उसके साथीयों द्वारा जला दी गई, जिस पर मानटाउन थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज किया गया।
इसी प्रकार दुसरे पक्ष के विकास मीना तथा उसके साथीयों द्वारा मोतीलाल मीना निवासी निनोनी मलारना डूंगर हाल किरायेदार राजेन्द्र बना का मकान मधुवन कॉलोनी खैरदा द्वारा मंगलवार की रात्रि को अपने साथ हुई घटना के बदला लेने के लिए मोतीलाल मीना के किराये के मकान में घुसकर उसकी गाड़ी कार अल्टो में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। इस पर मानटाउन थाना में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह सवाई माधोपुर द्वारा जिले में बदमाशों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दानोदिया के निर्देशन व पुलिस उपअधीक्षक वृत्त शहर सवाई माधोपुर कृष्णा सामरिया आरपीएस के सुपरविजन में थाना हाजा पर दर्ज आगजनी के मामले की गंभीरता को देखते हुए उपरोक्त दोनों मुकदमात में उदयचन्द थानाधिकारी मानटाउन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आजाद मीना उर्फ आजाद पुत्र आशाराम, छुटटन पुत्र शम्भू जागा, लखन मीना पुत्र रमेश मीना, विकास मीना पुत्र भैरूलाल, जसराम पुत्र रामलाल, राजेश पुत्र जगनलाल, कुलदीप पुत्र रोहिताश, देशराज पुत्र कालू मीना और लक्ष्मीकान्त पुत्र रामजीलाल को गिरफ्तार किया गया।
मानटाउन थानाधिकारी उदयचन्द ने बताया की आरोपी आजाद मीना व उसके साथी छूटटन मीना तथा लखन मीना को मुखबिर की सूचना पर खेरदा थाना मानटाउन से दस्तायब किया गया।
वहीं आरोपी विकास मीना तथा उसके साथी जसराम मीना, राजेश मीना, कुलदीप मीना, देशराज मीना और लक्ष्मीकांत मीना को सायबर टीम व पुलिस थाना रवांजना डूंगर की सहायता से इलाका रवांजना डूंगर से दस्तायब किया गया।