कोतवाली थाना पुलिस सवाई माधोपुर ने एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी पवन योगी पुत्र रामचरण निवासी मलारना स्टेशन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाईकिल भी बरामद की है। पुलिस जिला पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर सुनील कुमार विश्नोई के आदेशानुसार तथा राकेश कुमार राजोरा एएसपी सवाई माधोपुर एवं राजवीर सिंह चंपावत वृत्ताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर के निर्देशन में थानाधिकारी चन्द्रभान सिंह के नेतृत्व में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु गठित पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
पुलिस टीम में चन्द्रभान सिंह के साथ हैड कांस्टेबल, नेमीचन्द कांस्टेबल, सुरज्ञान कांस्टेबल, राजरूप कांस्टेबल आदि शामिल थे। पुलिस ने पवन योगी पुत्र रामचरण निवासी मलारना स्टेशन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आज शनिवार को आरोपी को न्यायालय से पीसी रिमांड पर लिया है। चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।