मलारना डूंगर थाना पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार है। पुलिस ने आरोपी रामकिशोर पुत्र धुलीराम को गिरफ्तार किया है। मलारना डूंगर थानाधिकारी लखनसिंह खटाना ने बताया की सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला निर्देशन में जिले में आपराधिक प्रवृति के लोगों पर अंकुश लगाये जाने हेतू अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा व वृताधिकारी वृत शहर सवाई माधोपुर दीपक खण्डेलवाल के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया की गठित टीम ने सीएचसी मलारना चौड़ के सामने पिकअप में लगे लाउडस्पीकर से सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में गाने बजाने पर चालक रामकिशोर पुत्र धुलीराम निवासी राणोली बीछा, रामगढ पचवारा जिला दौसा को गिरफ्तार किया है।
साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र मय स्पीकर को भी जप्त किया है। इसके बाद थाने पर आरएनसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में मलारना डूंगर थानाधिकारी लखनसिंह खटाना, सहायक उप निरीक्षक रमेशचन्द, विजेन्द्र कांस्टेबल, संदीप कांस्टेबल शामिल रहे।