Saturday , 30 November 2024

फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के द्वारा जिले में राजस्थान पुलिस के ध्येय वाक्य आमजन में विश्वाश और अपराधियों में भय को क्रियान्वित करने के लिये आमजन को भय मुक्त बनाने के लिये थानावार आमजन को भय कारित करने एवं आग्नेयास्त्र अवैध हथियार का उपयोग करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यावाही और उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिये निर्देश दिये गए थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 अगस्त 20 को फरियादी विष्णु पुत्र गजराज निवासी मीना बडौदा थाना वजीरपुर को मुल्जिम अवधेश पुत्र हरि मीना निवासी मीना बडौदा ने आपसी रंजिश में अवैध देशी कट्टा से जान से मारने की नियत से दिनदहाड़े ग्राम मीना बडौदा मे फायर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिस पर थाना वजीरपुर पर मुकदमा आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध किया गया था।

Police arrested a prize criminal for firing and attempting to murder
दिनदहाड़े अवैध हथियार द्वारा जान से मारने की नियत से फायरिंग की घटना को पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुये आरोपी की गिरफ्तारी के दिशा-निर्देश दिए हुए थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी हिमांशु शर्मा एवं उपअधीक्षक वृत्त गंगापुर सिटी कालूराम मीना के सुपरविजन में थानाधिकारी वजीरपुर भरत सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में थाना वजीरपुर पर वांछित अपराधी अवधेश को गिरफ्तार करने के लिये टीम का गठन किया गया एवं राजस्थान पुलिस नियम 1965 की धारा 4.18 मय प्रदत्त शक्तियों के अनुसार अपराधी अवधेश की गिरफ्तारी के लिये 2000/-रूपये का पुरस्कार पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के कार्यालय द्वारा घोषित किया गया।
वृत्ताधिकारी वृत कालूराम मीना के नेतृत्व में वांछित अपराधी अवधेश के ठहरने एवं छिपने के संभावित स्थानों पर जगह-जगह दबिश दी गयी एवं साईबर सैल सवाई माधोपुर की तकनीकी सहायता ली गयी। जिससे अपराधी के हौसले पस्त हो गये और दर-दर की ठौकरें खाने लगा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आज गुरुवार को मुखबिर द्वारा सूचना भरत सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना वजीरपुर को मिली कि वांछित अपराधी अवधेश मीना ग्राम खेडला की तरफ से मीना बडौदा की तरफ जाने वाली सड़क पर जा रहा है। मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने के कारण तस्दीक हेतु मय टीम के थाने से रवाना होकर सांकेतिक स्थान पर पहुंचकर बताये हुलिये का आदमी पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा। जिसे हमराही जाप्ते की मदद से पकड़ा। उससे नाम पता पूछा तो अपना नाम अवधेश पुत्र हरि मीना निवासी मीना बडौदा थाना वजीरपुर बताया, जिसको मुकदमा नंबर 163/20 का वांछित मुल्जिम होने के कारण थाने पर लाये। जिसे तफतीश कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी है। वांछित मुल्जिम के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई प्रकरण दर्ज है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Comment on social media, now apologized in Sawai Madhopur

सोशल मीडिया पर की टिप्पणी, अब मांगी माफी

सवाई माधोपुर: सोशल मीडिया पर समाज के एक वर्ग के विषय में की गयी टिप्पणी …

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: सवाई …

Villagers forced to walk in mud in shivad sawai madhopur

कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण

सवाई माधोपुर: जिले की ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के …

Supporter of Dr. Kirori Lal Meena facebook Sawai Madhopur News 28 nov 24

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज       सवाई माधोपुर: …

Kundera Sawai Madhopur Police News 28 Nov 24

5 हजार का इनामी बद*माश अनिल मीना गिर*फ्तार

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कुण्डेरा थाना पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !