चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण करने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी सोनू सिंह राजपूत पुत्र शम्भू सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। आरोपी सवा साल से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक जिला सवाई माधोपुर सुनील कुमार के सुपरवीजन में सुरेन्द्र कुमार दानोदीया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनिल कुमार डोरिया पुलिस उप अधीक्षक ग्रामीण सवाई माधोपुर के निर्देशन में आरोपी की तलाश व दस्तायाब हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम में टीनू सोगरवाल उप निरीक्षक, हनुमान सहायक उप निरीक्षक पुलिस चौकी ईसरदा, जीतराम कांस्टेबल एवं ओमप्रकाश कांस्टेबल शामिल थे।
गठित टीम द्वारा सवा साल से फरार चल रहे आरोपी सोनू सिंह राजपूत पुत्र शम्भू सिंह राजपूत निवासी कुम्भकोट थाना सुकेत जिला कोटा ग्रामीण को काफी अथक प्रयासों के कोटा से दस्तायाब किया गया। आरोपी बड़ी ही चालाकी से कोटा में जगंल में स्थित कोटा स्टोन की फैक्टीयों में काम कर गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना छुपाव कर रहा था। टीम ने आरोपी को अनुसंधान अधिकारी अनिल कुमार डोरिया, पुलिस उप अधीक्षक ग्रामीण सवाई माधोपुर के समक्ष पेश कर आज सोमवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को को कल मंगलवार को पॉक्सो न्यायालय सवाई माधोपुर में पेश किया जाएगा।
घटना का विवरण:- परिवादी अनिल कुमार पुत्र त्रिलोक चन्द निवासी विज्ञानशाला के पास बैरवा मोहल्ला शहर सवाई माधोपुर हाल कुमकोट खान थाना सुकेत जिला कोटा ने रिपोर्ट में बताया कि गत दिनांक 24/10/2020 को शाम के 4 बजे करीब मेरी बहन हमारे गांव से दुसरे मामा के घर पर जाने को कहकर गई थी। देर शाम तक घर पर वापस नहीं लोटी।
रिपोर्ट पर थाना चौथ का बरवाड़ा पर मुकदमा गत दिनांक 05/11/2020 को दर्ज किया गया एवं अनुसंधान पुलिस उप अधीक्षक ग्रामीण सवाई माधोपुर के द्वारा किया गया। प्रकरण में धारा 16/17 पॉक्सो एक्ट का अपराध अनुसंधान से प्रमाणित होने पर आरोपी सोनू सिंह राजपूत पुत्र शम्भू सिंह राजपूत निवासी कुम्भ कोट थाना सुकेत जिला कोटा को गिरफ्तार किया गया जो की सवा साल से फरार चल रहा था।