सुधीर चौधरी पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार हिमांशु कुमार शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक गंगाुपर सिटी व कालूराम मीना आरपीएस वृताधिकारी वृत गंगापुर सिटी के सुपरविजन में रविवार को शैतान सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना वजीरपुर के नेतृत्व में बदमाशान की धरपकड़ व लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु गठित टीमों में शैतान सिंह उ.नि. थानाधिकारी थाना वजीरपुर सवाई माधोपुर ने बाबू लाल पुत्र चान्दु पुजारी निवासी वजीरपुर, धर्मेन्द्र पुत्र रामप्रसाद निवासी कुसाय, देवेन्द्र पुत्र लखन निवासी कुसाय थाना वजीरपुर को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में मय 16800 रूपये नकद व जुआ उपकरण के गिरफ्तार कर थाना वजीरपुर पर मु.नं. 94/2020 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।
इसी प्रकार जगदीश सिंह हैड कानि. थाना वजीरपुर ने धर्मेन्द्र सिंह पुत्र लखन निवासी कुसाय, शमसुददीन पुत्र हिमामुदीन निवासी पावटा, शिव कुमार पुत्र रामखिलाडी निवासी रायपुर, भगवत पुत्र बनवारी शर्मा निवासी कुसाय थाना वजीरपुर को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में मय 15650 रूपये नकद व जुआ उपकरण के गिरफ्तार कर थाना वजीरपुर पर मु.नं. 95/2020 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।
इसी प्रकार भरत सिंह स.उ.नि. थाना वजीरपुर ने दामोदर पुत्र किशन शर्मा निवासी वजीरपुर, बृंजलाल पुत्र पंखीलाल निवासी परीता थाना कुडगाॅव जिला करौली, जलदारी पुंत्र सम्पु मीणा निवासी जीवली, बने सिंह पुत्र बाबूलाल मीणा निवासी परीता थाना कुडगाॅव जिला करौली, गिरधारी पुत्र महैश जाट निवासी वजीरपुर, मुकेश पुत्र ईश्वर मीणा निवासी वजीरपुर थाना वजीरपुर को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में मय 33800 रूपये नकद व जुआ उपकरण के गिरफ्तार कर थाना वजीरपुर पर मु.नं. 96/2020 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया।
इस प्रकार जुआ के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुये कुल 66250 रूपये जब्त किये गये।