गंगापुर सिटी सदर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी युनुस उर्फ अनीस निवासी मिर्जापुर को गिरफ्तार किया है।
सदर थाना गंगापुर सिटी एएसआई कृष्णावतार ने जानकारी देते हुए बताया आरोपी हत्या के मामले में गंगापुर सिटी कोतवाली थाना का वाछिंत निकलने पर कोतवाली थाना पुलिस को आरोपी के बारे में सूचना दे दी गई है।
देर रात गंगापुर सिटी सदर थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा एक युवक को अवैध हथियार के साथ घूमने की जानकारी मिली थी। सदर थाना पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर अवैध हथियार के साथ आरोपी युनुस उर्फ अनीस को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला की आरोपी पूर्व में कोतवाली थाना पुलिस का वांछित है और उस पर हत्या के दो मामले दर्ज हैं। सदर थाना पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद कोतवाली गंगापुर सिटी को भी मामले की जानकारी दे दी है।