जिले में रवांजना डूंगर थाना क्षेत्र के एक गांव डांगरवाडा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला समाने आया था। आरोपी ने मौका देखकर नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने रवांजना डूंगर थाने में दिनांक 11/07/2020 को आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। जिस पर रवांजना डूंगर थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले की गम्भीरता को देखते हुए सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने आरोपी की तलाश हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत आर.पी.एस. व वृताधिकारी वृत्त शहर सवाई माधोपुर नारायण लाल शर्मा आर.पी.एस. के निकट सुपरिवजन में मुकेश कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना रवांजना डूंगर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना के मुख्य आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है तथा नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने के एक अन्य फरार चल रहे वांछित मुलजिम नरेश गुर्जर पुत्र मिंयाराम गुर्जर निवासी डांगरवाडा को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है।