अवैध बजरी को लेकर दो लोगों में आपसी कहासुनी हुई। मामले में सूरवाल थाना पुलिस ने कृष्णावतार उर्फ बबलू उर्फ पेन्टर पुत्र बृजमोहन मीना निवासी बाडोलास, सूरवाल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार गत 18 जून को अवैध बजरी की बात को लेकर आशिफ पुत्र साबुद्दीन निवासी मखोली सवाई माधोपुर एवं आरोपी नत्थु मीना निवासी बाडोलास के बीच आपस मे कहासुनी हो गई थी। आरोपी नत्थू मीना व उसके साथियों ने एक राय होकर आशिफ खान के साथ बनास नदी पर बाडोलास पर अकेला मिलने पर गम्भीर मारपीट की गई थी जिस पर अभियोग संख्या 102/2021 में मामला दर्ज किया गया था।
एसपी राजेश सिंह द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दानोदिया के मार्गदर्शन में कृष्णा सामरिया वृत्ताधिकारी वृत्त शहर सवाई माधोपुर के सुपरविजन में सुनिल कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सूरवाल के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश हेतु टीम गठित की गई। आरोपियान की सरगर्मी से तलाश की गई। गत सोमवार को कृष्णावतार उर्फ बबलू उर्फ पेन्टर पुत्र बृजमोहन मीना निवासी बाडोलास, सूरवाल को गिरफ्तार किया गया।