Wednesday , 2 October 2024

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ब्लाइंड मर्डर के आरोपी को किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर के आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर के आरोपी जयप्रकाश मीणा पुत्र रमेश चंद निवासी खंडीप वजीरपुर को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि गत 24 सितम्बर को वजीरपुर के खंडीप में हुए योगेंद्र उर्फ अतरा के ब्लाइंड मर्डर के आरोपी जयप्रकाश मीणा को गिरफ्तार किया है।

 

 

इस तरह दिया वारदात को दिया आंजम:-

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 25 सितम्बर को फरियादी योगेश पुत्र रामधन मीणा निवासी खंडीप वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर ने एक रिपोर्ट इस आशय से दर्ज करवाई थी कि उसका भाई योगेंद्र उर्फ अतरा की रात 8-9 बजे शराब के ठेके के सामने खंडीप के अज्ञात बदमाशों ने दातली और लाठी से हत्या कर दी है। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया। मामले के गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच वृताधिकारी मुनेश कुमार मीना को सौंपी गई थी।

 

 

Police arrested accused of blind murder in sawai madhopur

 

 

आरोपी की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का किया गठन:-

 

इस दर्दनाक हत्या के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद के निर्देशन में वृताधिकारी मुनेश कुमार मीना के सुपरविजन एवं थानाधिकारी वजीरपुर योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया था। विभिन्न टीमों द्वारा मृतक के परिजनों और मित्रों एवं घटनास्थल के आस – पास के लोगों से पूछताछ की गई। मृतक की हत्या के कारणों को चिन्हित कर बिंदुवार जैसे रंजिश, विवाद, चरित्र संबंधों इत्यादि की जांच की गई।

 

 

मृतक को अंतिम समय किसके साथ देखा गया इस संबंध में भी सूचना एकत्रित की गई। मिली सूचनाओं के आधार पर यह तथ्य सामने आए की गत दिनांक 24 सितम्बर की शाम को जयप्रकाश, महेश मीणा, जितेंद्र, शेर सिंह, रतन उर्फ हठीला शराब के ठेके के सामने शराब बेच रहे थे। इस दौरान मृतक योगेंद्र से जयप्रकाश का झगड़ा हो गया था। इस प्राप्त सूचना के आधार पर विश्लेषण किया गया था यह सामने आया कि जयप्रकाश पुत्र रमेशचंद मीणा निवासी खंडीप से दातली से योगेंद्र की हत्या की है। जयप्रकाश को घर पर तलाश किया गया तो घर गायब मिला।

 

 

Klub Fox Second Anniversary Clothes offer

 

 

 

इस तरह दबोचा आरोपी को:-

 

ब्लाईंड मर्डर के आरोपी की तलाश हेतु पुलिस द्वारा सार्थक प्रयास किये गए। जयप्रकाश को तलाश किया गया तक मालूम चला कि वह रेलवे स्टेशन की तरफ जीप से गया है। पुलिस पूछताछ करते हुए जीप चालक तक पहुंची। जीप चालक से मिली सूचना के आधार पर मालूम चला कि वह कोटा गया है।

 

 

पुलिस की टीम पीछा करते हुए कोटा पहुँची तो पता चला कि वह कोटा से मथुरा चला गया। पुलिस की टीम मथुरा पहुंची तक पता चला की वह भरतपुर गया है। भरतपुर में स्टेशन के आस-पास के कैमरे चेक किया पता कि वह ऑटो चालक से बात कर रहा है। ऑटो चालकों की पूछताछ के आधार पर आरोपी जयप्रकाश को दबोचा गया।

 

 

 

इस कारण की हत्या:-

पुलिस से मिली सूचना के आधार पर गत 22 सितम्बर को आरोपी जयप्रकाश बाजरा बेचकर अपने गांव के महेश मीना के साथ श्रीमहावीर जी की तरफ गया था। जब वापस आये तो जयप्रकाश के गांव के एक निवासी जितेंद्र ने बताया कि उसके तीन हजार रुपए महेश मीणा ने निकाल लिये है। और महेश मीणा शराब के ठेके पर जितेंद्र, शेर सिंह, रतन उर्फ हठीला एवं योगेंद्र को शराब पिला रहा है।

 

इस सूचना पर जयप्रकाश शराब के ठेके पर गया और महेश मीणा से लड़ाई – झगड़ा करने लगा तो योगेंद्र ने डांट कर जयप्रकाश को भगा दिया। जयप्रकाश घर की ओर गया और वापस शराब के ठेके पर दातली व लाठी लेकर आया। योगेंद्र को आवाज लगाई तो वह बाहर आया। इसके बाद जयप्रकाश ने दातली से वार कर दिया। जिससे योगेंद्र की हत्या हो गई।

 

 

 

 

ये रहे पुलिस टीम में शामिल:-

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में मुनेश कुमार मीना वृताधिकारी गंगापुर सिटी, योगेंद्र शर्मा थानाधिकारी वजीरपुर, अजित मेगा सहायक उप निरीक्षक सायबर सेल, रविंद्र सिंह हेड कांस्टेबल, विष्णु फौजदार, दिपक, अनिल बेनीवाल, सरदार, राजेन्द्र, राजकुमार कांस्टेबल और बबलू खटाणा हेड कांस्टेबल शामिल रहे।

 

 

 

सवाई माधोपुर जिले का सबसे अग्रणी कपड़े का शोरूम

क्लब फॉक्स सवाई माधोपुर की दूसरी वर्षगांठ पर शानदार एवं आकषर्क ऑफर

जहां आपको मिलेंगे 2 कपड़े की कीमत में 7 कपड़े वो भी 10% की अतिरिक्त छूट पर

इसके अलावा एक कपड़े की कीमत में ले जा सकते है 3 कपड़े

क्लब फॉक्स स्टोर से आप शर्ट्स, टी-शर्ट्स, जीन्स, ट्रॉजर्स, लोवर्स, शॉर्ट्स इत्यादि कपड़े की खरीद कर सकते है।

ऑफर अवधि:- 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :- 9929421787/7014585283

पता :-प्लाट नं. 15, लाला ट्रेड्स के पास, मंडी रोड़ सवाई माधोपुर

About Vikalp Times Desk

Check Also

रोका था छात्रा का रास्ता, चढ़ा पुलिस के हत्थे

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की रवांजना डूंगर थाना पुलिस ने12वीं कक्षा की छात्रा का …

Pilgrimage will be conducted for 239 senior citizens from Sawai Madhopur district.

239 वरिष्ठजनों को करवाई जाएगी तीर्थ यात्रा

सवाई माधोपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार आस्थाधामों के विकास और वरिष्ठजनों …

Facility of additional coach in trains passing through Kota

कोटा से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा

सवाई माधोपुर: यात्रियों की भीड़ एवं प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने के उद्देश्य से रेलवे …

Chauth ka barwada sawai madhopur police news 30 sept 24

बजरी की रेकी करते 4 युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने बजरी की रेकी …

Online cyber mantown sawai madhopur police news 30 sept 24

ऑनलाइन साइबर ठ*गी के 6 युवकों को दबोचा

सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की मानटाउन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !