रामसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सूरवाल की टीम द्वारा ग्राम फूसोदा में हुई फायरिंग का मुख्य आरोपी शहादत पुत्र सहाबुद्दीन निवासी दोबडा कलां थाना सूरवाल को कल दिनांक 11-06-2020 को गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 08-06-2020 को समय करीब 9:30 एएम पर अंसार अली पुत्र हाजी शौकत अली निवासी दोवड़ा कला थाना सूरवाल स्वयं की मोटर साईकिल से ग्राम दोवड़ा कला से सवाई माधोपुर आ रहा था। रास्ते मे ग्राम पूसोदा मे पीछे से एक काली पल्सर मोटर साईकिल पर सवार दो लड़के आये जिनमें से शहादत पुत्र शहाबुद्दीन निवासी दोबडा कलां ने अंसार को पिस्टल से फायर किया। गोली अंसार के बांये पैर की जांघ पर लगी और आरोपी मौके से भाग गये। इस सम्बन्ध में थाना सूरवाल पर प्रकरण संख्या 66/20 धारा 341, 307 आईपीसी, 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया था।