जिले की पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करने एवं बलात्कार के मामले में दर्ज मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना वजीरपुर में दर्ज प्रकरण संख्या 23/2020 धारा 363, 366ए, 376डीए, 384 आईपीसी व 5/6 एवं 16/17 पॉक्सो एक्ट में वांछित आरोपी दीपक उर्फ डिप्टी पुत्र गजराज मीणा निवासी मीणा बड़ोदा थाना वजीरपुर जिला सवाई माधोपुर को अनुसंधान अधिकारी डॉ. कृष्णा सामरिया आरपीएस (प्रो.) पुलिस उप अधीक्षक एससी/एसटी सैल सवाई मााधोपुर द्वारा 4 सितम्बर को गिरफ्तार कर 5 सितम्बर को पॉक्सो कोर्ट सवाई माधोपुर में जरिये विडियो कान्फ्रेन्स पेश किया। जहाँ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। मुल्जिम आपराधिक प्रवृति का है जिसके विरूद्ध पूर्व में भी जयपुर, दौसा, करोली व सवाई मााधोपुर के भिन्न भिन्न थानों में करीब 7 प्रकरण दर्ज है।