जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि गंगापुर सिटी कस्बा में आरोपी विजय बालानी द्वारा अपने ही फुफेरा भाई विजय चन्दवानी की चाकूओं से गोदकर एवं गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पर थाना कोतवाली गंगापुर सिटी पर धारा 302 ता.हि. में मुकदमा दर्ज किया गया था।
वांछित मुलजिम विजय बालानी पुत्र घनश्याम दास उर्फ पप्पू निवासी सुनार गली सरकारी अस्पताल के सामने गंगापुर सिटी की गिरफ्तारी हेतू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी हिमांशु शर्मा, वृत्ताधिकारी वृत गंगापुर सिटी कालूराम मीना के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना सदर गंगापुर सिटी श्रीकिशन मीना पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास से मुलजिम को गिरफ्तार किया गया। मुलजिम से हत्या के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई के दौरान श्रीकिशन मीना पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर गंगापुर सिटी, सुरज्ञान सिंह सहायक उप निरीक्षक थाना गंगापुर सिटी, शम्भू सिंह सहायक उप निरीक्षक थाना गंगापुर सिटी, पुष्पेन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल थाना गंगापुर सिटी, तेजराम कांस्टेबल थाना सदर गंगापुर सिटी, राकेश कांस्टेबल थाना गंगापुर सिटी, रणधीर सिंह कांस्टेबल थाना गंगापुर सिटी एवं राजमल कांस्टेबल थाना गंगापुर सिटी शामिल रहे।