खण्डार थाना पुलिस ने चार साल से फरार स्थाई वारन्टी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लादूलाल पुत्र मांगीलाल निवासी करेड तहसील कोटडी जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार है। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी एवं सुरेन्द्र दानौदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सवाई माधोपुर के मार्गदर्शन एवं सीओ वृत ग्रामीण सवाई माधोपुर राकेश राजौरा के निर्देशन में थाना, खण्डार पर न्यायिक मजिस्ट्रेट खण्डार से प्राप्त स्थायी गिरफ्तारी वारन्ट सुग्रीव बनाम लादूलाल को वारन्टी लादूलाल पुत्र मांगीलाल निवासी करेड तहसील कोटडी जिला भीलवाडा की गिरफ्तारी हेतु मोहनलाल हैड कांस्टेबल के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा स्थायी गिरफ्तारी वारन्टी को गिरफ्तार करने हेतु हरियाणा, भीलवाड़ा में भरसक प्रयास किये गये।
सोमवार को जरिए मुखबिर सूचना पर छापर कॉलोनी खण्डार से गिरफ्तार किया। स्थायी वारन्टी लादूलाल जाट चार वर्ष से फरार चल रहा था। जिसको न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस दौरान पुलिस की टीम में मोहनसिहं हैड कांस्टेबल, रामस्वरुप कांस्टेबल, महावीर कांस्टेबल एवं जगदीश कांस्टेबल शामिल रहे।